मेरठ : पश्चिम उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला. पुलिस को दी गई शिकायत में युवक के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि मंगलवार रात घर से बुलाकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस के अनुसार मारे गए युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है. पुलिस इस हत्याकांड में रंजिश और अवैध संबंध के एंगल से जांच कर रही है.
जानी थाना पुलिस के मुताबिक बहरामपुर गांव का रहने वाला इंसाफ अली ट्रैक्टर ड्राइवर था. बुधवार सुबह उसकी लाश बहरामपुर के जंगल में मिली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे इंसाफ अली के पास एक फोन आया, इसके बाद वह कुछ देर में आने की बात कहकर घर से चला गया. कुछ देर बाद इंसाफ अली का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. परिजन सारी रात उसके लौटने का इंतजार करते रहे.
इंसाफ अली के नहीं लौटने पर अनहोनी की आशंका से परेशान परिजन बुधवार सुबह करीब 50 ग्रामीणों के साथ तलाश में निकल पड़े. लोगों ने गन्ने और ज्वार के खेत में भी उसकी तलाश की. इस बीच इंसाफ अली के बेटे की नजर एक पेड़ के नीचे पड़े शव पर गई. उसके शोर मचाने पर ग्रामीण भी वहां पहुंचे. परिजनों ने शव की पहचान इंसाफ अली के तौर पर की.
पढ़ें : 17 साल बाद खुला राज़, तीनों लड़की थीं या लड़का, कैसे हुआ तय? ETV Bharat Exclusive
पुलिस के अनुसार जहां लाश मिली है वहां खून के निशान मिले हैं. जख्म देखकर यह लगता है कि इंसाफ अली की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. एक जगह बुलेट जैसा निशान भी मिला है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा. घटनास्थल के पास आम भी बिखरे मिले हैं. पुलिस को शक है कि हत्यारों ने मामला डायवर्ट करने के लिए वारदात स्थल पर आम रखे थे. यह आशंका जताई जा रही है कि इंसाफ अली की हत्या पुरानी रंजिश या अवैध संबंधों के शक में की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप