ETV Bharat / state

करंट लगने से मासूम बच्ची की मौत - innocent girl dies due to electrocution

मेरठ में करंट की चपेट में आने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई. इस हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर हंगामा किया. वहीं, मृत बच्ची के परिजनों मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

etv bharat
बिजली का खंभा
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 3:02 PM IST

मेरठ: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से बुधवार को एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी उसका पैर खंबे की सपोर्ट वायर से लग गया. जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए जबरदस्त नारेबाजी की. ले लोग मृत बच्ची के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.

यह मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के काशी गांव का है. जहां, 8 साल की अवनी अपने घर के बाहर भाई-बहनों के साथ खेल रही थी. अचानक उसका पैर खंबे की सपोर्ट वॉयर से लग गया और वह खंबे की सपोर्ट वायर से ही चिपक गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खंबे की सपोर्ट वायर में करंट आ गया.

यह भी पढ़ें: मेरठ: एथलीट पारुल चौधरी बनीं नेशनल रिकॉर्ड होल्डर, गांव में हुआ जोरदार स्वागत

बिजली विभाग के खंभे पर लगी पावर की तार सपोर्ट वायर से लगा हुआ है, जिसके कारण उसमें करंट उतर आया और मासूम की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


मेरठ: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से बुधवार को एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी उसका पैर खंबे की सपोर्ट वायर से लग गया. जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए जबरदस्त नारेबाजी की. ले लोग मृत बच्ची के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.

यह मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के काशी गांव का है. जहां, 8 साल की अवनी अपने घर के बाहर भाई-बहनों के साथ खेल रही थी. अचानक उसका पैर खंबे की सपोर्ट वॉयर से लग गया और वह खंबे की सपोर्ट वायर से ही चिपक गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खंबे की सपोर्ट वायर में करंट आ गया.

यह भी पढ़ें: मेरठ: एथलीट पारुल चौधरी बनीं नेशनल रिकॉर्ड होल्डर, गांव में हुआ जोरदार स्वागत

बिजली विभाग के खंभे पर लगी पावर की तार सपोर्ट वायर से लगा हुआ है, जिसके कारण उसमें करंट उतर आया और मासूम की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.