मेरठः आयकर विभाग ने गुरुवार को दिन निकलते ही शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी के शोरूम पर छापेमारी की कार्रवाई की. शोरूम के बाहर आयकर की टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात है. आयकर की टीम शोरूम के अंदर कागजात खंगालने में जुटी है. बताया जा रहा है कि सर्राफ के घर पर भी एक टीम कार्रवाई में जुटी है.
शोरूम में आने-जाने पर लगाया प्रतिबंध
आयकर विभाग की टीम सुबह शहर के सदर बाजार स्थित खेमचंद पवन कुमार जैन सरार्फ के शोरूम पर पहुंची. आयकर विभाग की टीम में शामिल करीब 20 सदस्यों ने शोरूम के अंदर पहुंच कर सभी कागजातों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आयकर की टीम किसी शोरूम में किसी को आने नहीं दे रही है और न ही किसी को बाहर जाने दे रही है. बताया जा रहा है कि टीम कर्मचारियों से भी पूछताछ में जुटी है.
सर्राफ के घर भी पहुंचे आयकर विभाग के कर्मचारी
आयकर विभाग की एक टीम सर्राफ के घर पर जांच पड़ताल कर रही है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है. छापे को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. आयकर की टीम अभी अपनी जांच पड़ताल में जुटी है.