मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने के तहत जिला सहकारी बैंक ने मोबाइल एटीएम वैन बनाई थी. जिसका उद्घाटन करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह मेरठ पहुंचे. मंत्री वीके सिंह के अनुसार, मोबाइल एटीएम वैन से बैंकों में बढ़ते भ्रष्टाचार को खत्म करने में पारदर्शिता आएगी और इसमें एटीएम वैन का बहुत ही अहम रोल होगा.
मोबाइल एटीएम वैन
- इस कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जनरल वीके सिंह का स्वागत किया.
- कार्यक्रम के दौरान भाजपा पार्टी के कई सदस्य शामिल रहे.
- इस महत्वपूर्ण कदम के लिए मंत्री वीके सिंह ने सहकारी बैंक को बधाई भी दी.
- मंत्री वीके सिंह से हाल ही में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछने पर मीडिया से कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
इंडिया डिजिटल होने से पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार खत्म करने में मदद मिलेगी. इसमें एटीएम वैन का बहुत ही अहम रोल होगा.
वीके सिंह,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री