मेरठ: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के होटल लाभ महल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक बुलंदशहर के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात था और कल रात उसने होटल में किराए पर कमरा लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर सुसाइड नोट बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- भैसाली बस अड्डे के सामने होटल लाभ महल में शनिवार रात करीब 8:30 बजे एक युवक पहुंचा.
- उसने वहां एक कमरा बुक किया और अपने कमरे में जाकर सो गया.
- रविवार सुबह जब कमरा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने मालिक को इसकी जानकारी दी.
- कुछ ही देर में होटल मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी.
- थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे.
- उन्हें अंदर बेड पर युवक का शव पड़ा मिला, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था.
- मृतक की पहचान रोहटा रोड निवासी सुधीर के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के रूप में तैनात था.
- मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, लेकिन आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.