मेरठः जेल से रिहा होने के बाद श्रीकांत त्यागी ने शुक्रवार को मेरठ पहुंचा. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने कहा कि साजिशन मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की गई है. उसने कहा कि 15 साल से मैं समाज की सेवा कर रहा हूं और इस मुश्किल समय में उनके समाज के हर वर्ग ने उनका साथ दिया है. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के 4 नेताओं के इशारे पर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया. 25 अगस्त से त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में मेरठ में धरना प्रदर्शन कर रहा है.
बता दें कि नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला से बदसलूकी के बाद श्रीकांत त्यागी को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. श्रीकांत त्यागी को बेल पर जेल से रिहा किया गया. इसके बाद गुरुवार शाम को श्रीकांत त्यागी जेल से बाहर आया. शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी मेरठ में 25 अगस्त से धरना दे रहे त्यागी समाज के लोगों के बीच पहुंचा और सभी को उनका सहयोग करने के लिए आभार जताया.
श्रीकांत त्यागी ने इस दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि मेरी राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने और मेरे भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश हुई. जिस तरह से हमारे समाज को धूमिल करने की कोशिश की गई है. हमें पूर्व प्रायोजित तरीके से बदनाम करने की कोशिश की गई है. श्रीकांत ने कहा कि जिन्होंने षड्यंत्र रचा वो चार लोग हैं. चारों भाजपा के नेता हैं. इस दौरान जब पत्रकारों ने श्रीकांत त्यागी के अगले कदम के बारे में पूछा तो इसके जवाब में श्रीकांत त्यागी ने कहा कि समाज सर्वोपरि है. अपना नेता और बेटा मानकर समर्थन दे रहा समाज जो कहेगा वहीं करेंगे.
इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने सरकार में बैठे नेताओं से अपनी जान को खतरा बताया. उसने कहा कि जब सरकार उन्हें गैंगस्टर बना सकती है. ईनाम घोषित कर सकती है. सरकार में बैठे सरकार के अनुकम्पा प्राप्त नेता हैं उनसे खतरा है. श्रीकांत त्यागी ने इस दौरान जब महिला से अपनी बदसलूकी को लेकर माफी भी मांगी. बोला कि आवेश में आकर जो कुछ भी उन्होंने उस महिला के बारे में बोला. वो उसके लिए खेद प्रकट करते हैं.
श्रीकांत ने ये भी कहा कि जिस महिला से अभद्रता की वीडियो वायरल हो रही है. वो महिला राजनैतिक साजिश का चारा बनी. जिसकी वजह से उन पर शिकंजा कसा गया. श्रीकांत ने कहा कि मैंने जो कहा वो तो सबको मालूम चल गया, लेकिन उस महिला के बारे में जो कि शराब के नशे में थी उसके बारे में किसी ने कुछ नहीं बोला. श्रीकांत त्यागी ने कहा कि उनके समाज के लोगों को बिल्कुल यकीन नहीं हुआ कि उनका जो वो कृत्य था वो गैंगस्टर, 25 हजार के इनामी, और तीन लाख का पुरस्कार देने वाला कृत्य था.
ये भी पढ़ेंः 10 करोड़ का गोलू भैंसा साल में कमाता 25 लाख, तीसरी पीढ़ी का है वारिस