मेरठ : आईजी जोन प्रवीण कुमार ने अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुद्रण करने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. आइजी जोन प्रवीण कुमार ने सभी पुलिस कप्तानों से कहा कि जनपद की पुलिस व्यवस्था को परखने के लिए संबंधित जिला के कप्तान रैंडम चेकिंग करें.
इसके अलावा आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि जोन के सभी जिलो में तैनात सीओ/थाना प्रभारी जनता की समस्याओं के लिए व्यापक रूप से जनसुनवाई करें. क्षेत्र के संबंधित पुलिस अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में रहते हुए निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता से कार्य करें. उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए वह स्वयं भी रैंडम चेकिंग करेंगे.
मेरठ आईजी जोन प्रवीण कुमार ने मीडिया को बताया कि सरकार की मंशा के मुताबिक पुलिस टीम को दिशा निर्देश दिए गए हैं. फरियादियों के लिए व्यापक जनसुनवाई को व्यापक रूप और निष्पक्ष ढंग के करने के लिए कहा गया है. संबंधित कप्तानों को भी निर्देशित किया गया है कि वह बेहतर पुलिसिंग के लिए रैंडम चेकिंग करें.