ETV Bharat / state

अगर बनना है रेडियोलॉजी तकनीशियन तो महज 40 रुपये प्रतिमाह में यूपी की इस आईटीआई से करें कोर्स - रेडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स फीस

मेरठ के साकेत में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( ITI ) से रेडियोलॉजी तकनीशियन का कोर्स बेहद कम फीस में किया जा सकता है. इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

रेडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स के लिए आवेदन शुरू हो चुका है.
रेडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स के लिए आवेदन शुरू हो चुका है.
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 8:10 PM IST

रेडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स के लिए आवेदन शुरू हो चुका है.

मेरठ : रेडियोलॉजी तकनीशियन की देश के अलावा विदेशों में भी काफी डिमांड है. ऐसे में काफी युवा इस कोर्स को करने में रुचि दिखाते हैं. कई संस्थानों में इसकी फीस काफी महंगी है, लेकिन मेरठ के साकेत में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( ITI ) से इस कोर्स को बेहद कम फीस में किया जा सकता है. यहां से जरूरतमंद महज 40 रुपये की दर से यह कोर्स कर सकते हैं. दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं कब है अंतिम तिथि और क्या है आवेदन करने का तरीका.

खास है रेडियोलॉजी तकनीशियन का कोर्स : साकेत में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की वाइस प्रिंसिपल उपासना सिंह ने बताया कि संस्थान में अलग-अलग करीब 28 ट्रेड में तकनीकी कोर्स संचालित हैं. इनमें से रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का कोर्स काफी खास है. इच्छुक छात्र और छात्राएं यहां से रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए अलग-अलग संस्थानों में भारी भरकम फीस ली जाती है, लेकिन यहां कोर्स को 40 रुपये महीने की दर से किया जा सकता है.

दो साल का है कोर्स : वाइस प्रिंसिपल का कहना है कि रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का कोर्स दो साल का होता है. इसमें दाखिले के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. यह एनसीवीटी दो वर्षीय कोर्स है. पहले साल थ्योरी पढ़ाई जाती है, जबकि दूसरे साल प्रैक्टिकल के लिए मेरठ के मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट को भेजा जाता है. इससे वे इस कार्य में दक्ष हो जाते हैं. रेडियोलॉजी तकनीशियन का कोर्स प्रदेश में मेरठ के अलावा किसी भी अन्य आईटीआई में नहीं है. यहां से कोर्स को करने में छात्र-छात्राओं का ज्यादा फायदा है. एक साल पूरा होने के बाद मेडिकल कॉलेज से ट्रेनिंग भी कराई जाती है.

कोर्स करने के बाद नौकरी की काफी संभावनाएं हैं.
कोर्स करने के बाद नौकरी की काफी संभावनाएं हैं.

रेडियोलॉजी तकनीशियन क्षेत्र में अपार संभावनाएं : उपासना सिंह बताती हैं कि रेडियोलॉजी मुख्य तौर पर एक पैरामेडिकल कोर्स होता है. इस कोर्स में छात्रों को रेडिएशन फिजिक्स, एक्सरे : परिचय और गुण, इसके अलावा एमआरआई, अल्ट्रासाउंड समेत सीटी स्कैन, इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में पढ़ाया-सिखाया जाता है. इस कोर्स की काफी डिमांड भी है. इससे यह कोर्स करने वालों के लिए अपार संभावनाए हैं. इस कोर्स को करने के बाद निश्चित तौर पर रोजगार मिल जाता है.

ऐसे करें आवेदन : वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र और छात्राओं को रेडियोलॉजी तकनीशियन का कोर्स करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद http://www.scvt.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उसके लिए उन्हें ऑनलाइन सबमिशन आफ ऐप्लीकेशन फार एडमिशन 2023-24 फार गवर्मेन्ट आईटीआई पर क्लिक करना होगा. उसके बाद फिर आवेदन फार्म भरना होगा. 9 जून से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अंतिम तिथि 3 जुलाई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में एक स्टेडियम जिसको बना दिया गया मलबे का ढेर, युवा खिलाड़ियों ने कही यह बात

रेडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स के लिए आवेदन शुरू हो चुका है.

मेरठ : रेडियोलॉजी तकनीशियन की देश के अलावा विदेशों में भी काफी डिमांड है. ऐसे में काफी युवा इस कोर्स को करने में रुचि दिखाते हैं. कई संस्थानों में इसकी फीस काफी महंगी है, लेकिन मेरठ के साकेत में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( ITI ) से इस कोर्स को बेहद कम फीस में किया जा सकता है. यहां से जरूरतमंद महज 40 रुपये की दर से यह कोर्स कर सकते हैं. दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं कब है अंतिम तिथि और क्या है आवेदन करने का तरीका.

खास है रेडियोलॉजी तकनीशियन का कोर्स : साकेत में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की वाइस प्रिंसिपल उपासना सिंह ने बताया कि संस्थान में अलग-अलग करीब 28 ट्रेड में तकनीकी कोर्स संचालित हैं. इनमें से रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का कोर्स काफी खास है. इच्छुक छात्र और छात्राएं यहां से रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए अलग-अलग संस्थानों में भारी भरकम फीस ली जाती है, लेकिन यहां कोर्स को 40 रुपये महीने की दर से किया जा सकता है.

दो साल का है कोर्स : वाइस प्रिंसिपल का कहना है कि रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का कोर्स दो साल का होता है. इसमें दाखिले के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. यह एनसीवीटी दो वर्षीय कोर्स है. पहले साल थ्योरी पढ़ाई जाती है, जबकि दूसरे साल प्रैक्टिकल के लिए मेरठ के मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट को भेजा जाता है. इससे वे इस कार्य में दक्ष हो जाते हैं. रेडियोलॉजी तकनीशियन का कोर्स प्रदेश में मेरठ के अलावा किसी भी अन्य आईटीआई में नहीं है. यहां से कोर्स को करने में छात्र-छात्राओं का ज्यादा फायदा है. एक साल पूरा होने के बाद मेडिकल कॉलेज से ट्रेनिंग भी कराई जाती है.

कोर्स करने के बाद नौकरी की काफी संभावनाएं हैं.
कोर्स करने के बाद नौकरी की काफी संभावनाएं हैं.

रेडियोलॉजी तकनीशियन क्षेत्र में अपार संभावनाएं : उपासना सिंह बताती हैं कि रेडियोलॉजी मुख्य तौर पर एक पैरामेडिकल कोर्स होता है. इस कोर्स में छात्रों को रेडिएशन फिजिक्स, एक्सरे : परिचय और गुण, इसके अलावा एमआरआई, अल्ट्रासाउंड समेत सीटी स्कैन, इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में पढ़ाया-सिखाया जाता है. इस कोर्स की काफी डिमांड भी है. इससे यह कोर्स करने वालों के लिए अपार संभावनाए हैं. इस कोर्स को करने के बाद निश्चित तौर पर रोजगार मिल जाता है.

ऐसे करें आवेदन : वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र और छात्राओं को रेडियोलॉजी तकनीशियन का कोर्स करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद http://www.scvt.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उसके लिए उन्हें ऑनलाइन सबमिशन आफ ऐप्लीकेशन फार एडमिशन 2023-24 फार गवर्मेन्ट आईटीआई पर क्लिक करना होगा. उसके बाद फिर आवेदन फार्म भरना होगा. 9 जून से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अंतिम तिथि 3 जुलाई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में एक स्टेडियम जिसको बना दिया गया मलबे का ढेर, युवा खिलाड़ियों ने कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.