मेरठः हैवान पति की करतूत से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हैवान बने पति ने बीच सड़क पर अपनी ही पत्नी का गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की. इतना ही नहीं पति ने पत्नी को 14 बार चाकू से गोदा और उसके हाथ पैर तक काट डाले. जिसके बाद सुनसान रास्ते में छोड़कर पत्नी को मृत समझ फरार हो गया. बाद में रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
14 बार चाकू से गोदा
- घटना मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के सीखेड़ा रोड की है.
- गाजियाबाद की रहने वाली रुकैया का निकाह मेरठ के रहने वाले उमर से हुआ था.
- शादी के समय से ही दोनों के बीच संबंध खराब थे, जिसके चलते रुकैया अपने मायके में ही रह रही थी.
- उसका पति उसे लेने आया और माफी मांग कर घर ले जाने की बात कही.
- रुकैया मान गई और पति के साथ बाइक पर बैठ कर चली गई.
- हैवान बन चुका पति उसे थाना जानी के सुनसान रास्ते पर ले गया.
- इसके बाद पति ने इस क्रूर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.
ये भी पढे़ं:- शामली: नाबालिग लड़की की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
महिला की बहन के अनुसार पिछले दो दिन से मान मनौअल के बाद महिला का पति उसे अपने साथ ले गया था. अगर पति का हाथ सामने आएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-अविनाश कुमार पांडेय, एसपी देहात