मेरठ: शहर की पुलिस ने महिला और उसकी बेटी की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस पूरे में पति ही कातिल निकला. पति ने पहले बेदर्दी से पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतारा इसके बाद झूठी कहानी रचकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की. आखिर पुलिस ने जब उसे गिरफ्त में लिया तो उसने सारी सच्चाई उगल दी. हत्यारोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसने एक महिला की मोहब्बत में पड़कर ये हत्याएं की थीं.
पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को आशीष ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी और बेटी पूजा करते वक्त गंगनहर में बह गईं. सूचना पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की टीम लगाई. दो घंटे बाद मासूम बेटी और महिला का शव बरामद किया गया. पति आशीष ने पुलिस को बताया कि गंगनहर के पुराने पुल पर वह पत्नी ज्योति और दो साल की बेटी भव्या के साथ सुबह पूजा करने गया था. अचानक पत्नी का पैर नहर में फिसल गया और वह दो साल की बेटी को लेकर डूब गई. पुलिस ने गोताखोर लगाकर दोनों शव बरामद कर लिए.
आशीष ने पुलिस को बताया कि किसी पंडित ने उन्हें पुत्र प्राप्ति का उपाय बताया था. कहा था कि सूर्योदय से पहले गंग नहर में जाकर पूजा करें, इस वजह से नहर में पूजन करने आए थे. वहीं, एसपी देहात अनिरुध्द कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले को पुलिस पहले दिन से ही संदिग्ध मानकर चल रही थी. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया था. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, पति आशीष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. तब पूरा मामला साफ हुआ.
पति ने कबूला कि उसने पत्नी और बेटी को मार डाला था. बेटी का शव उसने गंग नहर में और पत्नी का शव उसने हिंडन नदी में फेंक दिया था. रिपोर्ट में भी चोट के निशान पाए गए जिसके बाद शक और गहराता चला गया. उन्होंने बताया कि पति आशीष का किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस वजह से उसने यह हत्याकांड अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case का एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने, सीने में गाेलियां मारते नजर आया शूटर