मेरठ: जिले के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहे पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब लाश देखी तो उसके भी होश फाख्ता हो गए. पुलिस के मुताबिक पति ने पहले पत्नी की हत्या की, उसके बाद खुद सुसाइड कर लिया. पुलिस फिलहाल घटना की की जांच-पड़ताल की बात कह रही है.
घटना मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के दूल्हेड़ा गांव की है, जहां टेंपो चलाने वाला सुरेश पाल और उसकी पत्नी शालू रहते थे. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के रिश्ते आपस में अच्छे नहीं थे. पिछले काफी समय से दोनों आर्थिक तंगी का भी शिकार थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच गृह क्लेश चलता रहता था. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक पति-पत्नी के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों के पहले बीच मारपीट हुई और फिर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद पति ने खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. एसपी क्राइम रामअर्ज के मुताबिक प्रथम दृष्टया गृह कलेश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.