ETV Bharat / state

गृह क्लेश में शौहर ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - मेरठ खबर

देश में तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाने के बाद भी तीन तलाक (Triple Talaq) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गाहे बगाहे तीन तलाक के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां शौहर ने गृह कलेश के चलते पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

तीन तलाक.
तीन तलाक.
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 11:42 AM IST

मेरठः देश में तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाने के बाद भी तीन तलाक (Triple Talaq) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कहीं दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर तीन तलाक दिया जा रहा है तो कहीं गृह क्लेश के चलते मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का शिकार होना पड़ रहा है. ताजा मामला मेरठ के थाना सरधना इलाके का है, जहां एक विवाहिता के साथ उसके शौहर ने न सिर्फ मारपीट की. बल्कि तीन तलाक दे दिया. पीड़िता के बुलाने पर उसके पिता पहुंचे तो आरोपी शौहर ने उनके साथ भी मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी शौहर एवं ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना सरधना इलाके के गांव पीठलोकर निवासी इकबाल पुत्र अशर अली ने अपनी बेटी आयशा का निकाह करीब छह साल पहले कैली गांव निवासी युवक के साथ किया था. आरोप है कि निकाह बाद कुछ दिन तो सब सही चलता रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल में उसका उत्पीड़न होने लगा. मामूली सी बात पर न सिर्फ शौहर (पति) उसकी साथ मारपीट करता बल्कि अन्य ससुराली भी किसी न किसी बात पर शोषण करने लगे थे. इसको लेकर कई बार समाज के जिम्मेदार लोगों ने पंचायत कर ससुराल पक्ष को समझाया, लेकिन उन्होंने किसी की कोई सुनवाई नहीं की.

गृह क्लेश में दिया तीन तलाक

तलाक पीड़िता आयशा ने बताया कि शनिवार की दोपहर उसके पति ने छोटी सी बात पर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं जब उसने उसका विरोध करना चाह तो गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया. जैसे-तैसे हाथ पांव पटक कर उसने अपनी जान बचाई. जिसके बाद उसने मायके में फोन कर अपने पिता को आपबीती सुनाई. बेटी के साथ हुई मारपीट की खबर सुनते ही आनन-फानन में उसके पिता उसे लेने के लिए कैली पहुंच गए. जहां आरोपी ने पिता के सामने भी आयशा के साथ मारपीट कर दी. जब उन्होंने उसको समझाने का प्रयास किया तो तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल कर तलाक दे दिया. पिता इकबाल ने तीन तलाक का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट कर घर से निकाल दिया.

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद पीड़ित पिता बेटी को लेकर सरधना थाने पंहुचे. जहां उन्होंने आरोपी शौहर एवं अन्य ससुरालियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि तीन तलाक का मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है. थाना पुलिस को तीन तलाक मामले में जांच उपरांत कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं.

मेरठः देश में तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाने के बाद भी तीन तलाक (Triple Talaq) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कहीं दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर तीन तलाक दिया जा रहा है तो कहीं गृह क्लेश के चलते मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का शिकार होना पड़ रहा है. ताजा मामला मेरठ के थाना सरधना इलाके का है, जहां एक विवाहिता के साथ उसके शौहर ने न सिर्फ मारपीट की. बल्कि तीन तलाक दे दिया. पीड़िता के बुलाने पर उसके पिता पहुंचे तो आरोपी शौहर ने उनके साथ भी मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी शौहर एवं ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना सरधना इलाके के गांव पीठलोकर निवासी इकबाल पुत्र अशर अली ने अपनी बेटी आयशा का निकाह करीब छह साल पहले कैली गांव निवासी युवक के साथ किया था. आरोप है कि निकाह बाद कुछ दिन तो सब सही चलता रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल में उसका उत्पीड़न होने लगा. मामूली सी बात पर न सिर्फ शौहर (पति) उसकी साथ मारपीट करता बल्कि अन्य ससुराली भी किसी न किसी बात पर शोषण करने लगे थे. इसको लेकर कई बार समाज के जिम्मेदार लोगों ने पंचायत कर ससुराल पक्ष को समझाया, लेकिन उन्होंने किसी की कोई सुनवाई नहीं की.

गृह क्लेश में दिया तीन तलाक

तलाक पीड़िता आयशा ने बताया कि शनिवार की दोपहर उसके पति ने छोटी सी बात पर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं जब उसने उसका विरोध करना चाह तो गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया. जैसे-तैसे हाथ पांव पटक कर उसने अपनी जान बचाई. जिसके बाद उसने मायके में फोन कर अपने पिता को आपबीती सुनाई. बेटी के साथ हुई मारपीट की खबर सुनते ही आनन-फानन में उसके पिता उसे लेने के लिए कैली पहुंच गए. जहां आरोपी ने पिता के सामने भी आयशा के साथ मारपीट कर दी. जब उन्होंने उसको समझाने का प्रयास किया तो तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल कर तलाक दे दिया. पिता इकबाल ने तीन तलाक का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट कर घर से निकाल दिया.

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद पीड़ित पिता बेटी को लेकर सरधना थाने पंहुचे. जहां उन्होंने आरोपी शौहर एवं अन्य ससुरालियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि तीन तलाक का मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है. थाना पुलिस को तीन तलाक मामले में जांच उपरांत कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.