मेरठ: मेरठ में महिला अधिवक्ता को उसके पति ने सेनिटाइजर छिड़क कर जला दिया. 80 फीसदी से ज्यादा जली अधिवक्ता को बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी महिला के साथी अधिवक्ताओं को मिली तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. एसपी देहात ने घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि पति ने 24 घंटे तक घटना को छिपाए रखा.
मामूली कहासुनी में पति ने जलाया
थाना खरखौदा इलाके की कांशीराम अवासीय कॉलोनी में महिला अधिवक्ता फरज़ाना अपने पति और ससुरालियों के साथ रहती हैं. महिला अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन की सदस्य भी है. कचहरी में महिला की गिनती तेज-तर्रार अधिवक्ताओं में होती है. पड़ोसियों के मुताबिक अधिवक्ता और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. गुरुवार की देर शाम अचानक उनके घर से चीखने चिल्लाने की आवाज आई. पड़ोसियों ने घरेलू विवाद होने के चलते कोई हस्तक्षेप नहीं किया. इस दौरान कुछ जलने की बदबू भी आई, जिसे सभी ने नजंदाज कर दिया.
पति ने 24 घंटे छिपाई घटना
घटना की जानकारी साथी अधिवक्ताओं को हुई तो पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और अधिवक्ता के पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पति ने 24 घंटे तक घटना को छिपाए रखा है. उसने पुलिस को बताना तो दूर अधिवक्ता के परिजनों को भी सूचना देना जरूरी नहीं समझा.
सेनिटाइजर छिड़क कर लगाई आग
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया. तब तक ससुरालियों ने तमाम सबूत मिटा दिए थे. जानकारी के अनुसार महिला अधिवक्ता को उसके ससुरालियों ने सेनिटाइजर डालकर जलाया है. फिलहाल पीड़िता अस्पताल में है. उसको हापुड़ रोड स्थित नर्सिंग होम में रेफर किया गया है.
ये बोले अधिवक्ता
अधिवक्ता रामकुमार शर्मा ने बताया कि महिला के पति ने सेनिटाइजर छिड़क कर आग लगाई है. हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुककदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराए. एसपी देहात अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.