ETV Bharat / state

मेरठ वालों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर जॉय राइड सेवा - मेरठ की ताजा खबर

मेरठवासियों के लिए खुशखबरी है. मेरठ से जल्द ही हेली सेवा शुरू होने वाली है. इसके लिए योजना भी बनाई जा रही है. माना जा रहा है कि इस सेवा से लोगों को निश्चित तौर पर सहूलियत मिलेगी.

etv bharat
हेलीकॉप्टर जॉय राइड सेवा
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:59 AM IST

मेरठ: वेस्टर्न यूपी के मेरठ में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय नागर विमानन नीति (National Civil Aviation Policy) के तहत धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए हेली सेवा की शुरुआत करने की योजना बनाई जा रही है. यानी मेरठ से भी अब लोग जॉय राइड कर सकेंगे. हेलीकॉप्टर जॉय राइड की यह योजना जल्द शुरू हो, इसके लिए एक कम्पनी आगे आई है जोकि हेलीकॉप्टर से लेकर छोटे विमान भी उपलब्ध कराएगी. वहीं, परतापुर हवाई पट्टी पर हेंगर भी तैयार किया जा चुका है. योजना के तहत लोगों को हेलीकॉप्टर से पर्यटन स्थलों की सैर करवाने का इरादा है.

मेरठ के परतापुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर एयरपोर्ट (dr bhimrao ambedkar airport meerut) से आने वाले समय में हेलीकॉप्टर की उड़ानों के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. इसके साथ ही मेरठ से हेली सेवा शुरू करने के लिए हवाई पट्टी के विस्तार की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है. माना जा रहा है कि इससे लोगों को निश्चित ही सहूलियत मिलेगी.

हेलीकॉप्टर जॉय राइड सेवा के बारे में जानकारी देते मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह
इस बारे में मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मेरठ हवाई पट्टी छोटे विमानों के लिए उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से प्रपोजल मांगा गया है, जिसका इस्टीमेट और कितनी जमीन की आवश्यकता है, इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक टीम आई थी. उन्होंने एक मास्टर प्लान बनाया है. प्रयास है कि अगस्त तक 6 हेलीकॉप्टर यहां पहुंच जाएंगे. साथ ही दो माइक्रो लाइट और दो छोटे प्लेन भी यहां पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें: नमाजियों को स्वामी चिदानंद की सीख: कहा-जुमे की नमाज जिम्मे की नमाज बने

मेरठ कमिश्नर ने बताया कि ये मल्टीपल चीजों के लिए होंगे. ये प्रशिक्षण के लिए भी होंगे. साथ ही मेरठ के लोगों के लिए और आसपास के लोगों के लिए भी ये सेवा होगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी को हरिद्वार जाना है, अन्य कुछ जगहों पर जाना है तो भी मेरठ से जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए कुछ परमिट चाहिए. इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं. बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम समेत और भी कुछ धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों की टुकड़ों में या डायरेक्ट यात्रा कर सकेंगे.

कमिश्नर का कहना है कि आसपास के लगभग सभी जिले एनएच से जुड़ गए हैं. वहीं, कई हाई स्पीड ट्रेन भी दिल्ली से मेरठ के बीच संचालित होनी हैं. वे कहते हैं कि कनेक्टिविटी के बाद मेरठ अब ऐसा स्पॉट बन गया है, जहां अगर एयरोस्पेस की एक्टिविटीज आती है तो मेरठ एक आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि मानसून से पहले ये सेवा शुरू हो सके, इसके लिए प्लान किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: वेस्टर्न यूपी के मेरठ में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय नागर विमानन नीति (National Civil Aviation Policy) के तहत धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए हेली सेवा की शुरुआत करने की योजना बनाई जा रही है. यानी मेरठ से भी अब लोग जॉय राइड कर सकेंगे. हेलीकॉप्टर जॉय राइड की यह योजना जल्द शुरू हो, इसके लिए एक कम्पनी आगे आई है जोकि हेलीकॉप्टर से लेकर छोटे विमान भी उपलब्ध कराएगी. वहीं, परतापुर हवाई पट्टी पर हेंगर भी तैयार किया जा चुका है. योजना के तहत लोगों को हेलीकॉप्टर से पर्यटन स्थलों की सैर करवाने का इरादा है.

मेरठ के परतापुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर एयरपोर्ट (dr bhimrao ambedkar airport meerut) से आने वाले समय में हेलीकॉप्टर की उड़ानों के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. इसके साथ ही मेरठ से हेली सेवा शुरू करने के लिए हवाई पट्टी के विस्तार की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है. माना जा रहा है कि इससे लोगों को निश्चित ही सहूलियत मिलेगी.

हेलीकॉप्टर जॉय राइड सेवा के बारे में जानकारी देते मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह
इस बारे में मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मेरठ हवाई पट्टी छोटे विमानों के लिए उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से प्रपोजल मांगा गया है, जिसका इस्टीमेट और कितनी जमीन की आवश्यकता है, इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक टीम आई थी. उन्होंने एक मास्टर प्लान बनाया है. प्रयास है कि अगस्त तक 6 हेलीकॉप्टर यहां पहुंच जाएंगे. साथ ही दो माइक्रो लाइट और दो छोटे प्लेन भी यहां पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें: नमाजियों को स्वामी चिदानंद की सीख: कहा-जुमे की नमाज जिम्मे की नमाज बने

मेरठ कमिश्नर ने बताया कि ये मल्टीपल चीजों के लिए होंगे. ये प्रशिक्षण के लिए भी होंगे. साथ ही मेरठ के लोगों के लिए और आसपास के लोगों के लिए भी ये सेवा होगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी को हरिद्वार जाना है, अन्य कुछ जगहों पर जाना है तो भी मेरठ से जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए कुछ परमिट चाहिए. इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं. बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम समेत और भी कुछ धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों की टुकड़ों में या डायरेक्ट यात्रा कर सकेंगे.

कमिश्नर का कहना है कि आसपास के लगभग सभी जिले एनएच से जुड़ गए हैं. वहीं, कई हाई स्पीड ट्रेन भी दिल्ली से मेरठ के बीच संचालित होनी हैं. वे कहते हैं कि कनेक्टिविटी के बाद मेरठ अब ऐसा स्पॉट बन गया है, जहां अगर एयरोस्पेस की एक्टिविटीज आती है तो मेरठ एक आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि मानसून से पहले ये सेवा शुरू हो सके, इसके लिए प्लान किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.