ETV Bharat / state

नाशता करने के बाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, मचा हड़कंप - एसडीएम अखिलेश यादव

मेरठ के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 12 से अधिक छात्राओं की अचानक तबीयत खराब हो गई. सभी छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

etv bharat
प्राथमिक चिकित्सा केंद्र
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 5:52 PM IST

मेरठः जिले के मवाना थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सोमवार को अचानक छात्रों की तबीयत खरबा हो गई. आनन-फानन में छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. 2 छात्राओं की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. विद्यालय में 12 से अधिक छात्राओं को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत है. इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन लीपापोती में जुटा हुआ है.

बीएसए योगेंद्र कुमार

बीमार छात्राओं ने कि उन्हें सुबह के नाश्ते में चाय और पकौड़ी दी गईं. इसके बाद गर्मी में उमस भरे कमरे में उनको पढ़ाया जा रहा था. इसी दौरान एक-एक करके करीब 12 से ज्यादा छात्राओं की हालत बिगड़ गई. बता दें, कि अचानक छात्राओं के बीमार पड़ने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से दो छात्राओं को मेरठ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंः मेरठ में प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने लगाए We Want Justice के नारे, जानें क्या है पूरा मामला

इतना बड़ा हदसा होने के बाद भी विद्यालय प्रशासन मामले लीपापोती में लगा हुआ है. स्कूल के अंदर मीडिया कर्मियों को घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है. एसडीएम अखिलेश यादव खुद मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं. फिलहाल स्कूल में मौजूद छात्राओं की भी जांच कराई जा रही है.

मौके पर पहुंचे बीएसए योगेंद्र वर्मा ने बताया कि गर्मी अधिक होने से छात्राओं की तबीयत खराब हुई है. उन्होंने कहा कि छात्राओं ने सुबह चाय और पकौड़ी का नाश्ता किया था. बीएसए योगेंद्र वर्मा ने कहा कि नाश्ते का सैंपल फूड सेफ्टी को देकर उसकी जांच करायी जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि कहीं फूड पॉइजनिंग की वजह से छात्राएं बीमार तो नहीं हुईं. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः जिले के मवाना थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सोमवार को अचानक छात्रों की तबीयत खरबा हो गई. आनन-फानन में छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. 2 छात्राओं की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. विद्यालय में 12 से अधिक छात्राओं को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत है. इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन लीपापोती में जुटा हुआ है.

बीएसए योगेंद्र कुमार

बीमार छात्राओं ने कि उन्हें सुबह के नाश्ते में चाय और पकौड़ी दी गईं. इसके बाद गर्मी में उमस भरे कमरे में उनको पढ़ाया जा रहा था. इसी दौरान एक-एक करके करीब 12 से ज्यादा छात्राओं की हालत बिगड़ गई. बता दें, कि अचानक छात्राओं के बीमार पड़ने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से दो छात्राओं को मेरठ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंः मेरठ में प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने लगाए We Want Justice के नारे, जानें क्या है पूरा मामला

इतना बड़ा हदसा होने के बाद भी विद्यालय प्रशासन मामले लीपापोती में लगा हुआ है. स्कूल के अंदर मीडिया कर्मियों को घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है. एसडीएम अखिलेश यादव खुद मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं. फिलहाल स्कूल में मौजूद छात्राओं की भी जांच कराई जा रही है.

मौके पर पहुंचे बीएसए योगेंद्र वर्मा ने बताया कि गर्मी अधिक होने से छात्राओं की तबीयत खराब हुई है. उन्होंने कहा कि छात्राओं ने सुबह चाय और पकौड़ी का नाश्ता किया था. बीएसए योगेंद्र वर्मा ने कहा कि नाश्ते का सैंपल फूड सेफ्टी को देकर उसकी जांच करायी जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि कहीं फूड पॉइजनिंग की वजह से छात्राएं बीमार तो नहीं हुईं. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.