मेरठ: गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. इन शहीदों में एक जवान मेरठ का रहने वाला है. शहीद हवलदार बिपुल रॉय जिले में एक किराए के घर में अपने परिवार के साथ रहते थे. वह मेरठ यूनिट में तैनात थे. स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार गलवान घाटी में शहीद हुए हवलदार बिपुल रॉय मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.
शहीद हवलदार बिपुल रॉय का पैतृक गांव पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का बिंदीपारा है. वह मेरठ में किराए के मकान में रह रहे थे. बिपुल रॉय 2003 में आर्मी में भर्ती हुए थे. स्थानीय स्तर मिल रही जानकारी के अनुसार शहीद बिपुल रॉय का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ही ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.