मेरठ : मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी ने बड़ी जीत हांसिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी अनस को 1 लाख 7 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया है. जबकि सपा और बसपा क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर ही सिमट गये. इस मौके पर नवनिर्वाचित मेयर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर शहर के विकास को लेकर प्लान साझा किया.
मेरठ में नगर निगम महापौर की कुर्सी पर यहां की जनता ने बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया के सिर जीत का सेहरा बांध दिया. बीजेपी के नवनिर्वाचित महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के महानगर के संगठन के कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो विकास को लेकर कार्य योजनाएं हैं, उसी से जनता बहुत प्रभावित है और इसीलिए उन्हें जनसमर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ी है. ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है. महानगर की जनता और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करके अब हम विकास के लिए योजनाएं तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि जितना भी यहां का सिस्टम है उसको ठीक किया जाएगा.
जानिए किसको मिले कितने वोट
भाजपा प्रत्याशी को कुल 2,35,953 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि दूसरे नंबरर पर AIMIM का प्रत्याशी रहा है. एमआईएमआईएम के प्रत्याशी अनस कुरैशी को कुल 1लाख28 हजार547 वोट मिले. जबकि सपा-रालोद गठबंधन की सीमा प्रधान को मिले 1,15,964 वोट. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हशमत मलिक को 54076 मत प्राप्त हुए. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी नसीम कुरैशी को महज 15473 मतों से सतोष करना पड़ा, जबकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ऋचा सिंह को 6257 वोट मिल पाए.
यह भी पढ़ें : मेरठ में पिछली बार बसपा की सुनीता वर्मा बनी थीं मेयर, इस बार भाजपा-सपा में सीधी टक्कर