मेरठ : जिले में सरकारी कॉलेज का एक बाबू छात्रों की फीस के 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. जब बाबू के फरारा होने की जानकारी छात्रों के परिजनों को हुई, तो उन्होंने बाबू को निलंबित करने की मांग की. इतना ही नहीं 5 लाख की चपत लगाने वाले नटवरलाल को निलंबित न करने की स्थिति में ग्रामीणों ने कॉलेज में ताला लगाने की चेतावनी भी दी.
मामला मेरठ जिले के जनता आदर्श इंटर कॉलेज का है, जहां कॉलेज में तैनात बाबू सूर्य प्रताप ने 500 छात्रों की फीस सरकारी खाते में जमा करने के बजाए गबन ली. छात्रों की फीस के पैसे गबन करने के बाद लिपिक सूर्य प्रताप फरार हो गया. जब इस बात की जानकारी हुई, तो स्थानीय लोगों ने सोमवार को कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है, कि अगर पैसे करने वाले बाबू को हटाया नहीं गया तो वह कॉलेज में ताला लगा देगें. इसके अलावा लोगों ने आरोपी बाबू के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की.
प्रबंधन कमेटी का बेटा है लिपिक
छात्रों की फीस के लाखों रुपये गबन करने वाला नटवरलाल जनता आदर्श इंटर कॉलेज में लिपिक है. गबन के आरोपी सूर्य प्रताप की 2 साल पहले कॉलेज में नियुक्ति हुई थी. बता दें, कि गबन का आरोपी लिपिक सूर्य प्रताप कॉलेज की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पवार का बेटा है. गबन का आरोपी प्रबंध कमेटी का बेटा होने के कारण शक की सुई प्रबंधन कमेटी की तरफ उठ रही है.
छात्रों की फीस के पैसे हड़पने की जानकारी कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी के एक सदस्य ने साझा की है. पैसों के गबन की जानकारी होने पर सोमवार को स्थानीय लोगों ने कॉलेज का घेराव कर विरोध जताया. पैसे गबन के संबंध में लोगों ने जब प्रबंधन कमेटी से पूछा, तो कमेटी ने जानकारी न होने की बात कही. फिलहाल स्थानीय लोगों ने प्रबंधन कमेटी और कॉलेज के प्रधानाचार्य को अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया है.
इसे पढ़ें-फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ डाउन