मेरठ: जनपद में एक फल व्यापारी के बेटे के अपहरण मामले ने नया मोड़ ले लिया है. दरअसल, 24 जनवरी को दिन में व्यापारी के बेटे शारिक को अगवा कर लिया गया था. अपहरण के 20 घंटे बाद बच्चा रहस्यमय ढंग से सकुशल मिल गया है. हालांकि पुलिस को अभी तक बच्चे अपहरणकर्ताओं का पता नहीं चला है. बताते चलें कि मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर से एक 10 वर्षीय बालक का अपहरण हो गया था. फल व्यापारी आबिद का बेटा शारिक घर से सामान लेने के लिए निकला था.
काफी समय बाद जब बच्चा वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. बच्चे के परिजनों को देर रात तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा, तो उन्होंने अपहरण की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की छानबीन में किसी अनजान व्यक्ति के साथ बच्चे की तस्वीर सीसीटीवी में मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को तलाशने की प्रक्रिया तेज कर दी.
सोमवार की सुबह रहस्यमय ठंग से बच्चा मिल गया. बच्चे के पिता आबिद ने बताया कि सोमवार की सुबह कोई अनजान व्यक्ति बच्चे को कोठी के पास छोड़ गया था. जिसके बाद बच्चा अपने किसी साथी के साथ घर आ गया. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है. बच्चे के नॉर्मल होने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी.