मेरठ: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती का आरोप है कि अधिवक्ता ने उसे जज बनाने का सपना दिखाते हुए उसका शोषण किया. अब जब उससे शादी करना चाहती है तो वह छुटकारा पाना चाहता है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मेरठ के कंकरखेडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली युवती मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची. पीड़िता ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एलएलबी करने के बाद मेरठ कचहरी में एक सीनियर एडवोकेट के यहां उसने प्रैक्टिस करना शुरू किया था. इस दौरान उसकी मुलाकात अन्य अधिवक्ता से हुई. जिसकने उसे P.C.S.(J) की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया. आरोप है कि एडवोकेट उसे पढ़ाई कराने के नाम अपने घर बुलाता था. चाय में नशे की गोली मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह होश में आई तो आरोपी को जेल भिजवाने की धमकी दी, जिसपर अधिवक्ता ने उससे शादी करने का आश्वासन दिया था.
पीड़िता ने आगे बताया कि इस बीच आरोपी अधिवक्ता ने ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ अनेकों बार डरा धमकाकर संबंध बनाने के साथ ही अश्लील वीडियो बनाई. उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया. अब शादी की बात को टाल रहा है. इसी के चलते मंगलवार को युवती एसएसपी कार्यलाय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. कहा कि या तो आरोपी उससे शादी करे नहीं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें- झगड़ा देखने के दौरान निकली विकलांग युवक की हंसी, बदमाशों ने कर की हत्या