मेरठ : थाना नौचंदी इलाके के हारमोनी होटल में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब व्यापारी के बेटे का शव होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. व्यापारी के बेटे ने कर्ज नहीं चुका पाने से हताश होकर न सिर्फ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बल्कि सुसाइड नोट लिखकर माता-पिता और बहन से माफी मांगी है. बेटे की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.
क्या है पूरा मामला
कपड़ा व्यापारी कमल दीवान पत्नी और एक बेटा-बेटी के साथ हापुड़ के रेलवे रोड के मोहल्ला श्रीनगर में रहते हैं. व्यापारी का बेटा उज्ज्वल दीवान हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड कंपनी में मेरठ जिले के एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर नौकरी करता था. उज्ज्वल दीवान रोजमर्रा की तरह मंगलवार को भी घर से अपने काम पर निकला था.
जानकारी के मुताबिक, करीब रात 8 बजे उसके साथी ने उज्ज्वल को सोहराबगेट बस स्टैंड पर छोड़ दिया था, जिसके बाद उज्ज्वल घर जाने की बजाय गढ़ रोड के होटल हारमनी में चला गया. उसने रात को रुकने के लिए किराए पर कमरा लिया, जहां उसने न सिर्फ शराब पी बल्कि करीब साढ़े 11 बजे वेटर से खाना रूम में मंगवा कर खाया. खाना खाने के बाद रात में उज्ज्वल ने गले में पड़े मफलर से पंखे पर लटक कर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
होटल के मैनेजर ने दी जानकारी
होटल के मैनेजर ने बताया कि लगभग सुबह 12:30 बजे चेक आउट का टाइम हुआ तो होटल के कर्मचारियों ने गेट खटखटाया. बेल बजाई और कॉल भी की गई, लेकिन उज्ज्वल ने न तो फोन उठाया और न ही दरवाजा खोला. कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर होटल मैनेजर और कर्मचारी परेशान हो गए. होटल मैनेजर ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना देकर बुला लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरी चाभी से ताला खोलकर देखा तो सबके होश उड़ गए. कमरे के फंखे पर उज्ववल का शव लटका हुआ था.
सुसाइड नोट में लिखा मौत का कारण
होटल पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो कमरे से उज्ज्वल द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट में उज्ज्वल ने मरने से पहले न सिर्फ आत्महत्या का कारण लिखा था, बल्कि अपनी बहन को माता-पिता की देखभाल करने को कहा है. उज्ज्वल ने सुसाइड में लिखा कि उसने कर्ज लेकर बड़ी गलती की है, जिसे वह चुका नहीं पा रहा है. कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से वह बहुत परेशान है, इसलिए अपनी जान दे रहा है.
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है. सुसाइड नोट में कर्ज का जिक्र किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि उज्ज्वल ने सट्टा लगाने के लिए कर्ज लिया था. हालांकि माता पिता को किसी तरह के कर्ज की जानकारी नही है.