मेरठ: गंगा यात्रा का शुभारंभ सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर बैराज से किया. इसके बाद यह यात्रा मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ के हस्तिनापुर पहुंची. यहां गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यहां आयोजित जनसभा को प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संबोधित किया. गंगाघाट पर गंगा पूजन और आरती की गई.
गंगा यात्रा को मिल रहा है जन समर्थन
हस्तिनापुर में पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम था, लेकिन बाद में वह निरस्त कर दिया गया. लोगों से यही कहा गया था कि मुख्यमंत्री बिजनौर से हस्तिनापुर पहुंचेंगे. यहां आयोजित जनसभा में मेरठ के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि गंगा यात्रा को सभी स्थानों पर जनता का समर्थन मिल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो बीड़ा उठाया है. वह बिना जनभागिता के पूरा नहीं होगा, जिस तरह से अभियान को जनता का समर्थन मिला है. मैं उसके लिए जनता का आभार व्यक्त करता हूं. गंगा आरती के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के अलावा विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे.
खाली दिखी कुर्सियां
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने का दावा किया गया था, लेकिन जब लोगों को पता चला कि मुख्यमंत्री यहां नहीं आ रहे हैं तो लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. गंगा किनारे के गांव के जो लोग पहुंचे उन्हें भी मुख्यमंत्री के न आने पर निराशा का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि यदि मुख्यमंत्री यहां आते तो स्थानीय लोगों को कुछ सौगात देकर जाते.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी