मेरठ: कोरोना से जंग जीतने वाले चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को मेडिकल अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभी 14 दिन तक इन सभी को होम क्वारंटाइन रहना होगा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
कोरोना से जंग जीते 4 लोग डिस्चार्ज
मेडिकल अस्पताल में भर्ती जिन चार लोगों ने कोरोना की जंग जीती है. यह उसी परिवार के हैं, जिनके 8 सदस्यों को सोमवार को छुट्टी दी गई थी. मेडिकल अस्पताल से अब तक 9 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है.
इनमें एक युवती फिलीपिंस से आई थी और यहां कोरोना पॉजिटिव पायी गई थी. बाकि अन्य सभी महाराष्ट्र से आए उस क्रॉकरी कारोबारी के परिवार और रिश्तेदार के लोग थे जो सबसे पहले मेरठ में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
अस्पताल से छुट्टी मिलने वालों की संख्या 13
बुधवार को जिन चार लोगों को इलाज के दौरान ठीक होने के बाद छुट्टी दी जाएगी, वह भी महाराष्ट्र से आए क्रॉकरी कारोबारी के ही रिश्तेदार हैं. इन चारों को छुट्टी मिलने के बाद जिले में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई है. वहीं जनपद में अभी तक 64 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
अभी रहना होगा होम क्वारंटाइन
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता के मुताबिक चार मरीजों को ठीक होने के बाद आज छुट्टी दी जाएगी. घर पर भी अभी यह लोग होम क्वारंटाइन ही रहेंगे. एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखेंगे. इन्हें दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. यदि किसी में फिर से बीमारी का कोई लक्षण दिखाई देता है, तो तुरंत सूचना देनी होगी, ताकि उसका समय से इलाज किया जा सके.