ETV Bharat / state

एडीजी मेरठ के तबादले पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल, कहा- सत्ताधारी नेताओं के दबाव में हुआ ट्रांसफर - मेरठ न्यूज

एडीजी मेरठ के तबादले पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur Rajeev Sabharwal) का बयान सामने आया है. उन्होंने भाजपा नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

प्िेप
पि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 12:15 PM IST

मेरठ : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल के तबादले पर बयान दिया है. कहा कि भाजपा नेताओं के गलत दबाव के कारण यह तबादला किया गया. एडीजी बिना किसी के दबाव में आए जनता के लिए काम कर रहे थे. सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही थी. भाजपा नेताओं को यह बात हजम नहीं हुई, इसकी के चलते उनका तबादला करा दिया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि फरवरी 2022 विधानसभा चुनाव में बूथ पर जाकर मारपीट की गई थी. तत्कालीन इंस्पेक्टर सरधना लक्ष्मण वर्मा द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था. पुलिस दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, लेकिन एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल की ओर से विगत दिनों कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित कराया गया. कोर्ट की ओर से इसका संज्ञान भी लिया गया. इसी प्रकार पिछले दिनों मेरठ में मंत्री सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज द्वारा नगर निगम बोर्ड की बैठक चलने के दौरान पार्षद पर हुए हमले के मामले में भी राजीव सभरवाल की ओर से इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कराई जा रही थी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभरवाल की ओर लगातार की जा रही कार्रवाई की वजह से ही उच्च स्तर पर दबाव बनाकर भाजपा नेताओं ने उनका ट्रांसफर करवा दिया. राजीव सभरवाल का ट्रांसफर भाजपा की कथनी और करनी के भारी अंतर को एक बार पुनः उजागर करता है. इसी के साथ सत्ताधारी नेताओं की मनमानी भी उजागर हो गई. राजीव सभरवाल जैसे अधिकारियों को भाजपा नेता काम नहीं करने देना चाहते हैं. सत्तारधारी नेताओं की मंशा साफ दिखती है.

यह भी पढ़ें : आईपीएस अधिकारियों के तबादले : कानपुर पुलिस कमिश्नर हटाये गये, अखिल कुमार को मिली तैनाती

मेरठ : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल के तबादले पर बयान दिया है. कहा कि भाजपा नेताओं के गलत दबाव के कारण यह तबादला किया गया. एडीजी बिना किसी के दबाव में आए जनता के लिए काम कर रहे थे. सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही थी. भाजपा नेताओं को यह बात हजम नहीं हुई, इसकी के चलते उनका तबादला करा दिया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि फरवरी 2022 विधानसभा चुनाव में बूथ पर जाकर मारपीट की गई थी. तत्कालीन इंस्पेक्टर सरधना लक्ष्मण वर्मा द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था. पुलिस दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, लेकिन एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल की ओर से विगत दिनों कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित कराया गया. कोर्ट की ओर से इसका संज्ञान भी लिया गया. इसी प्रकार पिछले दिनों मेरठ में मंत्री सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज द्वारा नगर निगम बोर्ड की बैठक चलने के दौरान पार्षद पर हुए हमले के मामले में भी राजीव सभरवाल की ओर से इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कराई जा रही थी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभरवाल की ओर लगातार की जा रही कार्रवाई की वजह से ही उच्च स्तर पर दबाव बनाकर भाजपा नेताओं ने उनका ट्रांसफर करवा दिया. राजीव सभरवाल का ट्रांसफर भाजपा की कथनी और करनी के भारी अंतर को एक बार पुनः उजागर करता है. इसी के साथ सत्ताधारी नेताओं की मनमानी भी उजागर हो गई. राजीव सभरवाल जैसे अधिकारियों को भाजपा नेता काम नहीं करने देना चाहते हैं. सत्तारधारी नेताओं की मंशा साफ दिखती है.

यह भी पढ़ें : आईपीएस अधिकारियों के तबादले : कानपुर पुलिस कमिश्नर हटाये गये, अखिल कुमार को मिली तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.