मेरठ: पूर्व पार्षद दिनेश गोयल के बेटे की दबंगई सामने आई है. जिसमें एक सर्राफा व्यापारी ने पूर्व पार्षद के बेटे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पूर्व पार्षद के बेटे ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर पिस्टल भी तानी. हालांकि इस पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस पर भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
पूर्व पार्षद के बेटे की दबंगई...
- मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र का है.
- सभासद के पुत्र पर पहले से ही दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज है.
- पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने 10 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई थी .
- पुलिस प्रशासन ने सभासद के पुत्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
सभासद मंजू गोयल के पुत्र विशाल गोयल रात 10:00 बजे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हैं. पूरे मामले की शिकायत सदर बाजार थाने में की है, लेकिन पुलिस महकमे ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट तो दर्ज की ,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं गई है.
सुरेंद्र सिंधु ,पीड़ित व्यापारी
इस पूरे मामले की शिकायत सदर बाजार थाने में की गई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. उचित कार्रवाई की जा रही है.
बीपी अशोक, एसपी क्राइम ,मेरठ