मेरठ: जनपद में आगामी पर्व जैसे बकरीद और रक्षा बंधन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. इसके साथ ही ड्रोन उड़ा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
क्या है पूरा मामला-
- भारी पुलिस बल को देखते हुए शहर में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.
- पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, एसएसपी और आईजी से मामले की जानकारी ली.
- पता लगा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
मेरठ बल के द्वारा क्षेत्रीय फ्लैग मार्च निकाला गया. विशेषकर कोतवाली के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. अपने क्षेत्र को जानने और समझने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया. ड्रोन कैमरे से छतों की गतिविधियों को भी देखा गया.
-आलोक कुमार, आईजी, मेरठ रेंज