ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में चली गोलियां, जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज - मेरठ ताजा समाचार

यूपी के मेरठ में जिला पंचायत सदस्य और पूर्व ग्राम प्रधान के बीच चली आ रही रंजिश में फायरिंग हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

मेरठ पुलिस
मेरठ पुलिस
author img

By

Published : May 11, 2021, 11:08 PM IST

मेरठ: जिले के थाना इंचौली इलाके के गांव मसूरी में चुनावी रंजिश में विवाद हो गया. आरोप है कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने विवाद के दौरान दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. फायरिंग का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चुनावी रंजिश में विवाद

थाना इंचौली इलाके के गांव मसूरी में जिला पंचायत सदस्य अरुण चौधरी और पूर्व प्रधान यशपाल सिंह के बीच चुनावी रंजिश चली आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले प्रधानी के चुनाव में विवाद हो गया था. इस बार गांव मसूरी से अरुण चौधरी और पूर्व प्रधान यशपाल के बीच जिला पंचायत चुनाव में मुकाबला हुआ. मतगणना हुई तो अरुण चौधरी ने योगेश को हरा दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे पर टिप्पणी कर रहे हैं. इसे लेकर योगेश के समर्थक इंद्रजीत के साथ झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिला पंचायत सदस्य अरुण चौधरी का आरोप है कि पूर्व प्रधान एवं पराजित प्रत्याशी यशपाल इंद्रजीत सिंह को बार-बार विवाद के लिए उकसा रहे हैं, जिसके चलते इंद्रजीत सिंह उनके खिलाफ कमेंटबाजी कर रहा था.

रविवार देर रात थाना इंचौली पुलिस मसूरी गांव से एक युवक को हिरासत में लेकर आई थी. जिसके बाद युवक की पैरवी करने अरुण चौधरी अपने भाइयों के साथ थाने पहुंच गए. इसी बीच यशपाल सिंह और इंद्रजीत वहां आ गए. थाने में ही अरुण और इंद्रजीत के बीच कहासुनी हो गई. दोनों में जमकर गाली-गलौज तक हो गई. हालांकि मामला बढ़ता देख इंद्रजीत और यशपाल वहां से लौट आये. चौकाने वाली बात ये है कि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा पुलिस की लापरवाही से सोमवार सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. कमेंटबाजी को लेकर इंद्रजीत और अरुण चौधरी के बीच न सिर्फ मारपीट हो गई बल्कि गोलियां भी चल गईं. इस दौरान गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. गोलियां चलाते हुए अरुण का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

आरोपी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि अरुण चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी अरुण चौधरी फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. सोमवार को पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला. जल्द ही आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बक्सर और गाजीपुर के बाद अब बलिया में भी मिली गंगा में उतराती लाशें

मेरठ: जिले के थाना इंचौली इलाके के गांव मसूरी में चुनावी रंजिश में विवाद हो गया. आरोप है कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने विवाद के दौरान दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. फायरिंग का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चुनावी रंजिश में विवाद

थाना इंचौली इलाके के गांव मसूरी में जिला पंचायत सदस्य अरुण चौधरी और पूर्व प्रधान यशपाल सिंह के बीच चुनावी रंजिश चली आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले प्रधानी के चुनाव में विवाद हो गया था. इस बार गांव मसूरी से अरुण चौधरी और पूर्व प्रधान यशपाल के बीच जिला पंचायत चुनाव में मुकाबला हुआ. मतगणना हुई तो अरुण चौधरी ने योगेश को हरा दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे पर टिप्पणी कर रहे हैं. इसे लेकर योगेश के समर्थक इंद्रजीत के साथ झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिला पंचायत सदस्य अरुण चौधरी का आरोप है कि पूर्व प्रधान एवं पराजित प्रत्याशी यशपाल इंद्रजीत सिंह को बार-बार विवाद के लिए उकसा रहे हैं, जिसके चलते इंद्रजीत सिंह उनके खिलाफ कमेंटबाजी कर रहा था.

रविवार देर रात थाना इंचौली पुलिस मसूरी गांव से एक युवक को हिरासत में लेकर आई थी. जिसके बाद युवक की पैरवी करने अरुण चौधरी अपने भाइयों के साथ थाने पहुंच गए. इसी बीच यशपाल सिंह और इंद्रजीत वहां आ गए. थाने में ही अरुण और इंद्रजीत के बीच कहासुनी हो गई. दोनों में जमकर गाली-गलौज तक हो गई. हालांकि मामला बढ़ता देख इंद्रजीत और यशपाल वहां से लौट आये. चौकाने वाली बात ये है कि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा पुलिस की लापरवाही से सोमवार सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. कमेंटबाजी को लेकर इंद्रजीत और अरुण चौधरी के बीच न सिर्फ मारपीट हो गई बल्कि गोलियां भी चल गईं. इस दौरान गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. गोलियां चलाते हुए अरुण का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

आरोपी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि अरुण चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी अरुण चौधरी फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. सोमवार को पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला. जल्द ही आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बक्सर और गाजीपुर के बाद अब बलिया में भी मिली गंगा में उतराती लाशें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.