मेरठ: हस्तिनापुर के मखदुमपुर गंगा मेले में सोमवार रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इस दौरान दो लोगों के गोली लग गई. दोनों घायलों को मवाना के सीएससी लाया गया. यहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मखदुमपुर मेले में सोमवार रात अलीमपुर मोरना निवासी कोशिंदर घूम रहा था. तभी कुछ लोगों ने मेले में फायरिंग कर दी. हमले के दौरान 5 राउंड फायरिंग की गई. गोली चलते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई. एक गोली कोशिंदर के पेट में लग गई, जबकि दूसरी गोली कार्तिक मावी के हाथ में लगी. गोली की आवाज सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कोशिंदर और कार्तिक को मवाना सीएससी में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत के कारण कोशिंदर को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल ने गोली चलाने वाले दोनों युवकों के नाम भी बताएं.
यह भी पढ़ें: रिहा होते ही जेल के गेट से मुख्तार के साले को उठा ले गई ईडी
एसपी ग्रामीण केशव कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोशिंदर और उसी के साथ के लोगों में शराब पीने के बाद कुछ विवाद हुआ था. इसी दौरान गोली चली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द गोली चलाने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.