मेरठ: गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. ताजा मामला थाना कंकरखेड़ा इलाके का है, जहां मंगलवार को शोभापुर के पास एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से राहगीरों एवं स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
सोया चाप की फैक्ट्री में आग
थाना कंकरखेड़ा इलाके में शोभापुर के पास सोया चाप बनाने की फैक्ट्री है, जहां मंगलवार की दोपहर अचानक भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से एलपीजी गैस सिलेंडर लीक हो गया था. देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. आग की लपटें और धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फोन कर दमकल की गाड़ियों को सूचना दी. दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई.
इस दौरान गनीमत ये रही कि नाइट कर्फ्यू और सोमवार को साप्ताहिक बंदी के चलते फैक्ट्री में मजूदर या कर्मचारी मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ : 1 मई तक बंद रहेगी कचहरी और 4 मई तक सर्राफा बाजार