ETV Bharat / state

मेरठ शुगर मिल में लगी आग, तीसरी मंजिल से कूदे इंजीनियर की मौत - मोहद्दीनपुर शुगर मिल

मेरठ के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में भीषण आग लग गई. इस दौरान तीसरी मंजिल से कूदे इंजीनियर की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 8:42 PM IST

मेरठ: जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में भीषण आग लग गई, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जबकि शुगर मिल के मुख्य अधिशासी अभियंता ने आग की घटना से घबराकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. आनन-फानन में उन्हों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, चीफ इंजीनियर की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

मेरठ शुगर मिल में लगी आग

दरअसल, मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के मोहद्दीनपुर शुगर मिल (Mohaddinpur Sugar Mill) के टरबाइन ब्लॉक से अचानक काला धुआं उठने लगा, जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया तो दूसरी ओर मुख्य अधिशासी अभियंता ने आग की घटना से घबराकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. आनन-फानन में मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

इसके साथ ही मिल के अंदर हताहत हुए लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मुख्य अधिशासी अभियंता की मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव चीनी को तत्काल घटना स्थल पर जाकर आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं, डीएम दीपक मीणा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है, जिससे पता चल जाएगा कि ये मिल फिर से मेंटेन हो सकती है या फिर नहीं. उल्लेखिनय है कि, जिनकी मौत हुई है. वह इसी मिल से रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद से वह यहां बतौर संविदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा, मरीजों की दवा बाजार में बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

मेरठ: जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में भीषण आग लग गई, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जबकि शुगर मिल के मुख्य अधिशासी अभियंता ने आग की घटना से घबराकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. आनन-फानन में उन्हों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, चीफ इंजीनियर की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

मेरठ शुगर मिल में लगी आग

दरअसल, मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के मोहद्दीनपुर शुगर मिल (Mohaddinpur Sugar Mill) के टरबाइन ब्लॉक से अचानक काला धुआं उठने लगा, जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया तो दूसरी ओर मुख्य अधिशासी अभियंता ने आग की घटना से घबराकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. आनन-फानन में मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

इसके साथ ही मिल के अंदर हताहत हुए लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मुख्य अधिशासी अभियंता की मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव चीनी को तत्काल घटना स्थल पर जाकर आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं, डीएम दीपक मीणा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है, जिससे पता चल जाएगा कि ये मिल फिर से मेंटेन हो सकती है या फिर नहीं. उल्लेखिनय है कि, जिनकी मौत हुई है. वह इसी मिल से रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद से वह यहां बतौर संविदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा, मरीजों की दवा बाजार में बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

Last Updated : Nov 26, 2022, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.