मेरठ: बाप एक नंबरी तो बेटा 10 नंबरी फिल्म के बारे में तो सभी ने सुना होगा. ऐसा ही एक मामला मेरठ जिले के थाना देहली गेट से सामने आया है, जहां पर बाप-बेटे फर्जी पुलिस बनकर लोगों से ठगी किया करते थे.
लोगों से करते थे ठगी
मामला मेरठ जिले के थाना देहली गेट का है. जहां पर कुछ दिनों पहले वर्दीधारी लुटेरे ने एक सर्राफ कारोबारी से ठगी की थी. इसके बाद दिल्ली गेट थाना पुलिस हरकत में आई. पुलिस के हत्थे जब दोनों बाप-बेटे चढ़े तो पता चला कि दोनों पर पहले से ही 25 मुकदमे दर्ज हैं और साथ ही आरोपी बाप-बेटे ठगी के चलते 15 जिलों में वांछित चल रहे हैं.
पुलिस की वर्दी में बाप इंस्पेक्टर का रोल अदा करता था तो वहीं बेटा सिपाही बनता था. दोनों आरोपी जनता को लूट कर फरार हो जाते थे. हालांकि पुलिस ने दोनों बाप-बेटे को पांच साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस को आरोपियों के पास से एक किलो चांदी सहित 40 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं.
इसे भी पढे़ं:- मेरठ: मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश, फरार बदमाशों की तलाश जारी
सर्राफा व्यवसायियों के यहां से घटना सामने आई थी कि पुलिस के नाम पर चेकिंग करते थे और सारा सामान ले लेते थे. जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों ने मिलकर कुल 100 से अधिक ऐसी घटनाएं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में कर रखी हैं. इनमें से 25 मुकदमों की क्रिमिनल हिस्ट्री हमारे पास आ गई है. बाकी की जांच जारी है.
-रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी