ETV Bharat / state

मेरठ में पिता ने ही बेटी का सिर काटकर धड़ चौराहे पर फेंका था, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप - लक्खीपुरा में युवती की सिर कटी लाश

मेरठ में मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने युवती के पिता और भाई को हिरासत में लिया है. पुलिस युवती का सिर मिलने के बाद इस केस में बड़ा खुलासा करेगी.

etv bharat
युवती का सिर धड़ से अलग,
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:50 PM IST

मेरठ: जिले में 12 अगस्त को एक युवती की सिर कटी लाश चौराहे पर मिली थी. इस मामले में चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है. पुलिस ने युवती के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने के अनुसार युवती निकाह का विरोध कर रही थी. इसीलिए पिता ने बेटी की गर्दन काट डाली और धड़ को चौराहे पर और सिर को नाले में फेंक दिया. पिता की निशानदेही पर पुलिस युवती के सिर की तलाश कर रही है.

etv bharat
नाले में सिर की तलाश करती पुलिस टीम

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा का है. जहां 12 अगस्त को युवती की सिरकटी लाश चौराहे पर पड़ी मिली थी. लाश देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या से जुड़े साक्ष्य तलाशने में जुट गई. बिना सिर की लाश की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज था. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि लक्खीपुरा के एक घर की लड़की की यह लाश हो सकती है. पुलिस बताए हुए घर पहुंची तो पता चला कि मरने वाली युवती इसी घर की थी. पुलिस ने तत्काल युवती के भाई और पिता को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें:मेरठ में युवती की हत्या कर सिर कटी लाश चौराहे पर फेंकी, सनसनी

पूछताछ के दौरान पिता और भाई ने बताया कि युवती कहीं और निकाह करना चाहती थी. परिजन युवती का निकाह दूसरी जगह कराना चाहते थे. बस इसी बात को लेकर घर में विरोध चल रहा था. युवती का मनमर्जी निकाह करने की जिद पिता को नगंवारा था. इसी बात से गुस्साए पिता ने अपनी ही बेटी की गर्दन काट डाली और फिर लाश को ठिकाने लगा दिया. युवती की पहचान न हो इसके पिता ने युवती का सिर थाना बृहमपुरी के माधवपुरा क्षेत्र के नाले में और शव को लक्खीपुरा चौराहे पर फेंक दिया.

यह भी पढ़ें:आखिर किसकी मिली थी मेरठ में सिरकटी लाश, कौन है कातिल...रहस्य कब तक रहेगा बरकरार

सीओ चौरसिया के अनुसार पुलिस पिता की निशानदेही पर युवती का सिर तलाश रही है. नाले में जेसीबी की सहायता से सिर को ढूंढा जा रहा है. युवती का सिर मिलने के बाद पुलिस इस मामलें में बड़ा खुलासा करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जिले में 12 अगस्त को एक युवती की सिर कटी लाश चौराहे पर मिली थी. इस मामले में चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है. पुलिस ने युवती के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने के अनुसार युवती निकाह का विरोध कर रही थी. इसीलिए पिता ने बेटी की गर्दन काट डाली और धड़ को चौराहे पर और सिर को नाले में फेंक दिया. पिता की निशानदेही पर पुलिस युवती के सिर की तलाश कर रही है.

etv bharat
नाले में सिर की तलाश करती पुलिस टीम

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा का है. जहां 12 अगस्त को युवती की सिरकटी लाश चौराहे पर पड़ी मिली थी. लाश देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या से जुड़े साक्ष्य तलाशने में जुट गई. बिना सिर की लाश की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज था. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि लक्खीपुरा के एक घर की लड़की की यह लाश हो सकती है. पुलिस बताए हुए घर पहुंची तो पता चला कि मरने वाली युवती इसी घर की थी. पुलिस ने तत्काल युवती के भाई और पिता को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें:मेरठ में युवती की हत्या कर सिर कटी लाश चौराहे पर फेंकी, सनसनी

पूछताछ के दौरान पिता और भाई ने बताया कि युवती कहीं और निकाह करना चाहती थी. परिजन युवती का निकाह दूसरी जगह कराना चाहते थे. बस इसी बात को लेकर घर में विरोध चल रहा था. युवती का मनमर्जी निकाह करने की जिद पिता को नगंवारा था. इसी बात से गुस्साए पिता ने अपनी ही बेटी की गर्दन काट डाली और फिर लाश को ठिकाने लगा दिया. युवती की पहचान न हो इसके पिता ने युवती का सिर थाना बृहमपुरी के माधवपुरा क्षेत्र के नाले में और शव को लक्खीपुरा चौराहे पर फेंक दिया.

यह भी पढ़ें:आखिर किसकी मिली थी मेरठ में सिरकटी लाश, कौन है कातिल...रहस्य कब तक रहेगा बरकरार

सीओ चौरसिया के अनुसार पुलिस पिता की निशानदेही पर युवती का सिर तलाश रही है. नाले में जेसीबी की सहायता से सिर को ढूंढा जा रहा है. युवती का सिर मिलने के बाद पुलिस इस मामलें में बड़ा खुलासा करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.