मेरठ: 15 दिसंबर से नेशनल हाईवे पर मौजूद सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स फास्टैग से लिए जाने के आदेश लागू हैं लेकिन अभी फास्टैग लेने वाले वाहन स्वामियों की संख्या काफी कम है. इसकी वजह से कैश लाइन में वाहनों की भीड़ जुट रही है. इससे वहां जाम की स्थिति बन रही है. जबकि फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स देने वाले वाहन आराम से टोल प्लाजा से निकल रहे हैं.
हैंड मशीन से लिया गया वाहन चालकों से टोल टैक्स
सोमवार को भी टोल प्लाजा पर कैश लाइन में भीड़ दिखाई दी, जबकि फास्टैग वाली लाइनों में वाहन चालक आसानी से टोल देकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखाई दिए. सोमवार को भी कैश लाइन में जाम को देखते हुए टोल प्लाजा प्रबंधन ने दो लाइनों में टोल टैक्स लेने की व्यवस्था रखी. इसके अलावा हैंड मशीन के द्वारा भी वाहन चालकों से टोल टैक्स लिया गया. ताकि जल्दी से वाहन चालक अपनी मंजिल की ओर बढ़ सकें और उन्हें जाम का सामना न करना पड़े.
सोमवार को वाहनों का दबाव थोड़ा कम होता है इसलिए जाम की समस्या अधिक नहीं आई. टोल प्लाजा पर जाम न लगे इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी ड्यूटी पर लगाए गए. हैंड मशीन से भी वाहनों से टोल टैक्स लिया गया जिन वाहनों पर फास्टैग लगा है उन्हें टोल पर जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.
-प्रदीप चौधरी, मैनेजर टोल प्लाजा