मेरठ: थाना मेडिकल पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की उपनिरीक्षक की वर्दी पहने फर्जी दरोगा गिरफ्तार किया है. अभियुक्त नकली दारोगा बनकर अवैध वसूली करता था और लोगों पर रौब जमाता था.
थाना मेडिकल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तक्षशिला कॉलोनी के गेट पर एक व्यक्ति फर्जी दारोगा बनकर घूम रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस को अभियुक्त शावेज पुत्र मकसूद निवासी सर्वट रोड मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाइन जनपद, मुजफ्फरनगर उप-निरीक्षक की वर्दी पहने मिला था. इस संबंध में थाना मेडिकल पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. अभियुक्त पुलिस की कैप लगाकर खुद को शहंशाह समझ रहा था. पकड़े जाने पर वो लगातार मुस्कुराता रहा, जिसे देखकर सभी हैरान थे.
वहीं, इंस्पेक्टर मेडिकल अखिलेश गौड़ ने बताया कि आरोपी वर्दी पहनकर तक्षशिला कॉलोनी के गेट पर खड़ा हो कर आते जाते लोगों पर रौब जमाता और उनसे वसूली करता था. मुखबिर ने आरोपी की गाड़ी देखकर सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की, तो वह पुलिस कर्मियों को भी बहकाने का प्रयास करने लगा. जब युवक पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ. तो उसे थाने ले आए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शावेज पुत्र मकसूद बताया.आरोपी ने बताया कि वह लोगों पर रौब गालिब करने और बसों में किराया न देने के कारण वर्दी पहन कर घूम रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: फर्जी दारोगा बन वकील युवती से शादी रचाने पहुंचा टैक्सी ड्राइवर, जब पूछी गईं कानूनी धाराएं तो खुल गई पोल