मेरठ: जिले के बूथ नंबर 195 पर दो ईवीएम लगभग 1 घंटे से खराब चल रही हैं. अधिकारी मौके पर मशीनें बदलवाने में लगे हुए हैं. इससे वहां मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गई हैं. लाइन में लगे लोग परेशान हो रहे हैं. सरधना चर्च स्कूल के पोलिंग बूथ और दौराला के संभाली गांव में ईवीएम खराब होने से लोग बेहद परेशान हैं.
बूथ संख्या 47 आनंदपुरी में ईवीएम खराब होने से 20 मिनट तक मतदान रुका रहा. मेरठ दक्षिण क्षेत्र में कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट बदले जा रहे हैं. रसूल बार गवंडी के पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब चल रही है. वहीं पोलिंग बूथ संख्या 374 खादर में भी ईवीएम खराब है.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना है. यहां भाजपा से राजेंद्र अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं जबकि गठबंधन से बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास के बेटे हरेंद्र अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है.
मेरठ में करीब 18 लाख 88 हजार मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अति संवेदनशील केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा अति संवदेनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाने की तैयारी की गई है. माहौल खराब करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा.