मेरठ: पुलिस की निगरानी में एक के बाद एक अपराधियों को एनकाउंटर कर पकड़ा जा रहा है. भावनपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस की गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया.
क्या है पूरा मामला:
- पुलिस की तेज चैकिंग के दौरान भावनपुर क्षेत्र से बाइक सवार दो लोग आते दिखाई दिए.
- पुलिस ने इन्हें रोका, लेकिन बाइक सवार भागने लगे.
- पुलिस के पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी.
- बचाव पुलिस ने भी फायर किया. दोनों तरफ से गोलियां चलीं.
- मुठभेड़ के दौरान जाहिद नाम का बदमाश गिरफ्तार किया गया है.
- जाहिद कस्य बड्डा इलाके का रहने वाला है, जिस पर 25 हजार का इनाम है.
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने पर पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया,उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-अखिलेश भदौरिया, सीओ