मेरठ: यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुजरात में हीरा व्यापारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना लिसाड़ी गेट के पास हुई मुठभेड़ में बदमाश को घायल कर दिया है. बदमाश सनी उर्फ नासिर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया था, लेकिन सनी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग का प्रयास किया, जहां पुलिस को मजबूरन बदमाश पर फायरिंग करनी पड़ी.
पकड़ा गया शातिर बदमाश
- पुलिस चेकिंग के दौरान जामिया रेजिडेंसी के पास हुई मुठभेड़ में सनी को गिरफ्तार किया गया है.
- उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा और एक स्कूटी बरामद की गई है.
- यह बदमाश दौराला में पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए एक लाख के इनामी बदमाश ज़ुबैर का दाहिना हाथ था.
- यह काफी शातिर किस्म का अपराधी था जो कि गुजरात से मर्डर केस में भी वांछित चल रहा था.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: रिटायर्ड फौजी की पत्नी का बाग में मिला शव
- इसके अन्य दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये थे.
- पुलिस ने फरार आरोपियों की जांच-पड़ताल की लेकिन हाथ न आ सका.
- फिलहाल पुलिस सनी और उसके साथियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.