मेरठ: जिल में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश रवि भूरा घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद अब उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. भूरा दिल्ली के एक कुख्यात बदमाश शक्ति नायडू का साथी है. शक्ति नायडू की 2 दिन पहले मेरठ में ही एनकाउंटर के दौरान मौत हो गई थी.
मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के मोदीपुरम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. एसएसपी अजय साहनी के नेतृत्व में सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में रवि भूरा नाम के बदमाश को गोली लग गई. जबकि रवि भूरा का एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने भूरा के पास से एक टोयोटा कार और पिस्तौल बरामद की है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो रवि भूरा एक लाख का इनामी है. यह शक्ति नायडू के साथ अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहा है. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश में यह गैंग जमीन कब्जाने का काम भी करता है. फिलहाल पुलिस रवि भूरा का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- मेरठः घर के सामने दबंगों ने चलाई गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना