ETV Bharat / state

मेरठ: 10 निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं शुरू करने की अनुमति - protocol for doctors on corona

मेरठ जिले के 10 निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है. इन अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के हिसाब से इलाज करना होगा.

meerut
फाइल फोटो.
author img

By

Published : May 11, 2020, 12:22 PM IST

मेरठ: जिले में इलाज के लिए मरीजों को अब और परेशान नहीं होना पड़ेगा. शासन ने जिले के 10 निजी अस्पतालों को इमरजेंसी सेवाएं शुरू करने की अनुमति दे दी है. इन अस्पतालों में अब स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. अगर इन निजी अस्पतालों में इलाज के लिए आए किसी मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है तो उस मरीज को कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा. कोरोना मरीज मिलने पर पूरे अस्पताल को सील नहीं किया जाएगा. केवल जिस हिस्से में कोरोना संक्रमित मिला या उसका इलाज हुआ, उसको सैनिटाइज कर निश्चित समय के लिए बंद किया जाएगा.

संक्रमण निवारण समिति का गठन
शहर के निजी अस्पतालों में इलाज शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक संक्रमण निवारण समिति का भी गठन किया है. डॉ. राजकुमार सिंह के मुताबिक जो अस्पताल चुने गए हैं उनके डॉक्टर और अन्य स्टाफ समिति के अधीन कार्य करेंगे और उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मरीज को देखने से पहले डॉक्टर को पीपीई किट, ग्लव्स और मास्क, आदि लगाना होगा. पैरा मेडिकल स्टाफ को भी बताए गए नियमों का पालन करना होगा. इन अस्पतालों में जो मरीज आएंगे, उन्हें पहले इमरजेंसी में रखा जाएगा. कोरोना जांच के बाद यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसका सामान्य मरीज की तरह ही इलाज किया जाएगा. पॉजिटिव आने पर मरीज को कोविड अस्पताल में भर्ती कराना होगा.

ये हैं 10 निजी अस्पताल जो करेंगे इलाज
शहर में गढ़ रोड स्थित लोकप्रिय अस्पताल, अजय अस्पताल, न्यू​ट्रीमा और आनन्द अस्पताल को चयनित किया गया है. बागपत रोड पर केएमसी अस्पताल में मरीजों का इमरजेंसी में इलाज किया जा सकेगा. मवाना रोड पर एप्सनोवा अस्पताल, साकेत में धनवंतरी हॉस्पिटल और जसवंत राय अस्पताल में इलाज हो सकेगा. इसके अलावा गंगानगर में आईआईएमटी और पल्ल्वपुरम में एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं मरीजों को मिलेंगी.

इन नंबर्स पर मिलेगी टेली मेडिसन सुविधा
टेली मेडिसन सुविधा के तहत मरीजों को परामर्श देने के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं. मेडिकल प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि दिए गए नंबर्स पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चिकित्सक परामर्श देंगे.

परामर्श के लिए मोबाइल नंबर

  • डॉ. सुभाष ​सिंह, नोडल अधिकारी— 7579592766
  • डॉ. अरविंद कुमार, मेडिसन विभाग — 7579592712
  • डॉ. प्रदीप कुमार, सर्जरी विभाग— 7579592713
  • डॉ. शकुन सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग— 7579592730
  • डॉ. सुमित अग्रवाल, आर्थोपेडिक्स विभाग— 7579592732
  • डॉ. जयश्री द्विवेदी, नेत्र रोग विभाग— 7579592746
  • डॉ. मनु शर्मा, दन्त रोग विभाग— 7579592758

मेरठ: जिले में इलाज के लिए मरीजों को अब और परेशान नहीं होना पड़ेगा. शासन ने जिले के 10 निजी अस्पतालों को इमरजेंसी सेवाएं शुरू करने की अनुमति दे दी है. इन अस्पतालों में अब स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. अगर इन निजी अस्पतालों में इलाज के लिए आए किसी मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है तो उस मरीज को कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा. कोरोना मरीज मिलने पर पूरे अस्पताल को सील नहीं किया जाएगा. केवल जिस हिस्से में कोरोना संक्रमित मिला या उसका इलाज हुआ, उसको सैनिटाइज कर निश्चित समय के लिए बंद किया जाएगा.

संक्रमण निवारण समिति का गठन
शहर के निजी अस्पतालों में इलाज शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक संक्रमण निवारण समिति का भी गठन किया है. डॉ. राजकुमार सिंह के मुताबिक जो अस्पताल चुने गए हैं उनके डॉक्टर और अन्य स्टाफ समिति के अधीन कार्य करेंगे और उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मरीज को देखने से पहले डॉक्टर को पीपीई किट, ग्लव्स और मास्क, आदि लगाना होगा. पैरा मेडिकल स्टाफ को भी बताए गए नियमों का पालन करना होगा. इन अस्पतालों में जो मरीज आएंगे, उन्हें पहले इमरजेंसी में रखा जाएगा. कोरोना जांच के बाद यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसका सामान्य मरीज की तरह ही इलाज किया जाएगा. पॉजिटिव आने पर मरीज को कोविड अस्पताल में भर्ती कराना होगा.

ये हैं 10 निजी अस्पताल जो करेंगे इलाज
शहर में गढ़ रोड स्थित लोकप्रिय अस्पताल, अजय अस्पताल, न्यू​ट्रीमा और आनन्द अस्पताल को चयनित किया गया है. बागपत रोड पर केएमसी अस्पताल में मरीजों का इमरजेंसी में इलाज किया जा सकेगा. मवाना रोड पर एप्सनोवा अस्पताल, साकेत में धनवंतरी हॉस्पिटल और जसवंत राय अस्पताल में इलाज हो सकेगा. इसके अलावा गंगानगर में आईआईएमटी और पल्ल्वपुरम में एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं मरीजों को मिलेंगी.

इन नंबर्स पर मिलेगी टेली मेडिसन सुविधा
टेली मेडिसन सुविधा के तहत मरीजों को परामर्श देने के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं. मेडिकल प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि दिए गए नंबर्स पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चिकित्सक परामर्श देंगे.

परामर्श के लिए मोबाइल नंबर

  • डॉ. सुभाष ​सिंह, नोडल अधिकारी— 7579592766
  • डॉ. अरविंद कुमार, मेडिसन विभाग — 7579592712
  • डॉ. प्रदीप कुमार, सर्जरी विभाग— 7579592713
  • डॉ. शकुन सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग— 7579592730
  • डॉ. सुमित अग्रवाल, आर्थोपेडिक्स विभाग— 7579592732
  • डॉ. जयश्री द्विवेदी, नेत्र रोग विभाग— 7579592746
  • डॉ. मनु शर्मा, दन्त रोग विभाग— 7579592758
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.