मेरठः जनपद में एक्सिस बैंक एटीएम (Axis Bank ATM) से लाखों रुपए संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए. एटीएम के कैमरे पर स्प्रे मार कर किसी ने एटीएम मशीन का ताला खोलकर चोरी कर ली. पुलिस एटीएम मशीन में रुपए डालने वाले कर्मचारियों पर शक जता रही है. वहीं एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई इस करतूत से एटीएम मशीनों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. इसके अलावा एटीएम से चोरी के दौरान अलार्म न बजना घटना की संदिग्धता दर्शा रहा है.
बता दें कि थाना परतापुर (Thana Partapur) क्षेत्र स्थित रिठानी स्थित हवेली मंडप के बराबर एक्सिस बैंक के एटीएम में 26 अगस्त को सीआरएस कर्मचारियों ने सुबह आठ बजे 11 लाख 28 हजार 900 रुपए डाले थे. इसमें से किसी ग्राहक ने 5 सौ रुपए निकाले थे जबकि 27 अगस्त को एटीएम को बंद कर दिया गया था. 29 अगस्त को बैंक के कुछ अधिकारियों ने एटीएम को खोला लेकिन देखकर चले गए. फिर 30 अगस्त को एटीएम खोला गया तब भी सर्वर ठप था.
यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग के चक्कर में कातिल बनी मां, बच्चे की ली जान
इसके बाद एटीएम को सर्विलांस से टैली किया गया तो गड़बड़ी मिली. गुरुवार को एटीएम अधिकारी पीयूष निवासी न्यू शिवपुरी हापुड रिठानी पहुंचे. वहां उन्होंने एटीएम मशीन को चैक किया. एटीएम से लगभग सवा ग्यारह लाख रुपए गायब मिले. इस दौरान एटीएम का डीबीआर भी गायब था. चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया हुआ था. पीयूष ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम अधिकारी से पूरी घटना की जानकारी ली. एटीएम की चाबी भी एटीएम अधिकारी के पास थी. वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है. पुलिस एटीएम अधिकारी पीयूष से पूछताछ में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- सनातन धर्म में भी प्यार न मिलने पर जितेंद्र नारायण त्यागी ने जताई खुदकुशी की इच्छा