मेरठः राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को मेरठ सहित 14 जिलों के तकनीकी विद्युत कर्मचारी एमडी पावर कार्यालय में एकत्र हुए. कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में धरना देते हुए आला अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उत्पीड़न का आरोप लगाया.
हर तरह की छुट्टी पर लगायी गयी है रोक
संगठन के गाजियाबाद जिले के अध्यक्ष रामनारायण उपाध्याय ने आरोप लगाया कि ड्यूटी के नाम पर विभाग के अधिकारी तकनीकी कर्मचारियों का जमकर उत्पीड़न कर रहे हैं. छह दिन लगातार काम करने के बावजूद तकनीकी कर्मचारियों के रविवार के अवकाश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. विभाग के एमडी ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए 31 मार्च तक सभी तकनीकी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का अवकाश दिए जाने से इनकार कर दिया है.
दो लोगों को किया गया है सस्पेंड
उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों की मनमानी का विरोध करने पर हापुड़ जनपद से संगठन के अध्यक्ष राजेश भास्कर और एक अन्य कर्मचारी प्रवीण तेवतिया को अकारण ही सस्पेंड कर दिया गया. आज कार्यालय परिसर में धरना देने वाले विद्युत कर्मचारियों ने सस्पेंड किए गए उक्त दोनों कर्मचारियों को तत्काल बहाल किए जाने की मांग उठाई. इसी के साथ तकनीकी कर्मचारियों को भी अन्य कर्मचारियों की तरह ही साप्ताहिक और अन्य अवकाश दिए जाने की मांग की.
यह भी पढ़ेंः-मेरठ: भीड़ ने पुलिस चौकी के अंदर युवक को पीटा, वीडियो वायरल