ETV Bharat / state

बुजुर्ग ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म का किया प्रयास, पंचायत ने 5 जूते मारकर गांव से किया बाहर

मेरठ के सरधना थाना इलाके के एक गांव में पंचायत ने नाबलिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी पड़ोसी को न सिर्फ पांच जूते मारने की सजा सुनाई है, बल्कि समाजिक बहिष्कार कर गांव से बाहर निकालने का फरमान जारी किया है. उधर, पुलिस भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

बच्ची से दुष्कर्म का किया प्रयास
बच्ची से दुष्कर्म का किया प्रयास
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:31 AM IST

मेरठ: जिल के सरधना में एक पंचायत का तुगलगी फरमान सामने आया है. थाना सरधना इलाके के एक गांव में पंचायत ने नाबलिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी पड़ोसी को न सिर्फ पांच जूते मारने की सजा सुनाई है, बल्कि समाजिक बहिष्कार कर गांव से बाहर निकालने का फरमान जारी किया है. चौकाने वाली बात ये है कि तुगलगी फैसले के बाद पंचों ने दुष्कर्म के आरोपी को रात में जूते मारकर गांव से निकाल दिया है. आरोपी के गांव में घुसने पर पूरी तरह पाबंधी लगाई गई है. वहीं पुलिस भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मामला मेरठ जिले के थाना सरधना इलाके का है, जहां सोमवार को 11 साल की बालिका अपने घर में अकेली थी. आरोप है कि बच्ची को घर में अकेली देखकर पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय वृद्ध उसके घर मे घुस गया और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान मकान की छत पर खड़े कुछ पड़ोसी युवकों ने आरोपी बुजुर्ग की की करतूत का वीडियो बना लिया. वहीं परिजनों के घर पहुंचने किशोरी ने आपबीती बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. जब परिजनों ने आरोपी के परिवार वालों से शिकायत की तो उन्होंने उल्टा उन्हें ही धमका कर भगा दिया, जिसके बाद मामला गांव में आग की तरह फैल गया.

पंचायत ने सुनाया तुगलगी फरमान
मामला अलग-अलग जातियों से जुड़ा होने की वजह से गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्तिथि बन गई. जिसके बाद नवनिर्वाचित प्रधान और गांव के जिम्मेदार लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों के साथ बात की. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात में ग्राम प्रधान और गांव के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की पंचायत हुई. पंचायत में वृद्ध की करतूत का वीडियो और युवकों की गवाही के बाद पंचों ने आरोपी सजा सुनाई.

आरोपी को 5 जूते मार गांव से निकाला

11 साल की बालिका के साथ घिनौनी हरकत करने के आरोप में पंचायत ने वृद्ध को 5 जूते मारने और उसका सामाजिक बहिष्कार करने की सजा सुनाई. जिसके बाद पंचायत के फैसले का स्वागत करते हुए पीड़िता के परिजनों ने पंचों के साथ दुष्कर्म आरोपी वृद्ध को भरी पंचायत में जूते मारकर रात को ही गांव से बाहर निकाल दिया.

जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार की शाम को मामला पुलिस की जानकारी में आया तो पुलिस भी सतर्क हो गई. सीओ सरधना आरपी शाही ने बताया कि बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. अभी तक पीड़िता के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. बावजूद इसके पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच कराई जा रही है. वहीं पुलिस पंचायत के फैसले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें: यहां सिख युवा कोरोना संक्रमित लावारिस लाशों का कर रहे अंतिम संस्कार

मेरठ: जिल के सरधना में एक पंचायत का तुगलगी फरमान सामने आया है. थाना सरधना इलाके के एक गांव में पंचायत ने नाबलिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी पड़ोसी को न सिर्फ पांच जूते मारने की सजा सुनाई है, बल्कि समाजिक बहिष्कार कर गांव से बाहर निकालने का फरमान जारी किया है. चौकाने वाली बात ये है कि तुगलगी फैसले के बाद पंचों ने दुष्कर्म के आरोपी को रात में जूते मारकर गांव से निकाल दिया है. आरोपी के गांव में घुसने पर पूरी तरह पाबंधी लगाई गई है. वहीं पुलिस भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मामला मेरठ जिले के थाना सरधना इलाके का है, जहां सोमवार को 11 साल की बालिका अपने घर में अकेली थी. आरोप है कि बच्ची को घर में अकेली देखकर पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय वृद्ध उसके घर मे घुस गया और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान मकान की छत पर खड़े कुछ पड़ोसी युवकों ने आरोपी बुजुर्ग की की करतूत का वीडियो बना लिया. वहीं परिजनों के घर पहुंचने किशोरी ने आपबीती बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. जब परिजनों ने आरोपी के परिवार वालों से शिकायत की तो उन्होंने उल्टा उन्हें ही धमका कर भगा दिया, जिसके बाद मामला गांव में आग की तरह फैल गया.

पंचायत ने सुनाया तुगलगी फरमान
मामला अलग-अलग जातियों से जुड़ा होने की वजह से गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्तिथि बन गई. जिसके बाद नवनिर्वाचित प्रधान और गांव के जिम्मेदार लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों के साथ बात की. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात में ग्राम प्रधान और गांव के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की पंचायत हुई. पंचायत में वृद्ध की करतूत का वीडियो और युवकों की गवाही के बाद पंचों ने आरोपी सजा सुनाई.

आरोपी को 5 जूते मार गांव से निकाला

11 साल की बालिका के साथ घिनौनी हरकत करने के आरोप में पंचायत ने वृद्ध को 5 जूते मारने और उसका सामाजिक बहिष्कार करने की सजा सुनाई. जिसके बाद पंचायत के फैसले का स्वागत करते हुए पीड़िता के परिजनों ने पंचों के साथ दुष्कर्म आरोपी वृद्ध को भरी पंचायत में जूते मारकर रात को ही गांव से बाहर निकाल दिया.

जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार की शाम को मामला पुलिस की जानकारी में आया तो पुलिस भी सतर्क हो गई. सीओ सरधना आरपी शाही ने बताया कि बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. अभी तक पीड़िता के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. बावजूद इसके पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच कराई जा रही है. वहीं पुलिस पंचायत के फैसले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें: यहां सिख युवा कोरोना संक्रमित लावारिस लाशों का कर रहे अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.