मेरठ : गंगानगर में रविवार को उस समय बडा हादसा हो गया, जब एक निर्माणधीन कॉम्पलेक्स में बेसमेंट की खोदाई करते समय मिटटी की ढांग गिरने से तीन मजदूर दब गए. एक मजदूर को तो निकाल लिया गया लेकिन दो की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. वहीं घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात में उसकी भी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
मजदूरों पर अचानक गिर गई मिट्टी की ढांग
हादसा दोपहर एक बजे हुआ. बताया जा रहा है मोदीपुरम निवासी विवेक और रवि का गंगानगर के यू पॉकेट में कॉम्पलेक्स का काम चल रहा है. इसका ठेका गाजियाबाद की कन्सट्रक्शन कंपनी को दिया हुआ है. रविवार को जेसीबी से बेसमेंट की खोदाई चल रही थी. वहां पर सात मजदूर काम रहे थे. जेसीबी से खोदाई के दौरान ही मिटटी की ढांग तीन मजदूरों पर आकर गिर गई. तीनों मिटटी के नीचे दब गए. वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने शोर मचाया. इसके बाद पास ही खेल रहे युवक घटनास्थल की ओर दौड़े.
एक को बचाया, दो मजदूरों की थम गईं सांसें
मजदूरों ने अन्य लोगों की मदद से किसी तरह एक मजदूर को बाहर निकला, जो बिहार का रहने वाला रामप्रसाद है. जबकि अन्य दो मजदूर मिटटी की ढांग में फंसे थे. जब तक उन्हें निकाला जाता, उनकी सांसें थम चुकी थीं. मृतकों में राम प्रवेश निवासी बिहार और गुरू प्रसाद रायबेरली के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल को उपचार के लिए आईआईएमटी के लाइफलाइन में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ गंगानगर नीतित तनेजा ने कहा कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. दूसरे की भी मौत की सूचना है. वहीं देर शाम अस्पताल में भर्ती रायबरेली निवासी तीसरे मजदूर की भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : मेरठ में मां से शादी करने से नाराज बेटे ने सौतले पिता को मारी गोली, फरार