ETV Bharat / state

मेरठ में थार से कुचलकर हत्या के मामले में आरोपी चालक इकबाल गिरफ्तार - मेरठ की खबर

मेरठ में थार से कुचलकर हत्या के मामले में आरोपी चालक इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 11:59 AM IST

मेरठः मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में रॉयल शादी मंडप की पार्किंग में आनंद हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ को थार ने कुचल दिया था. इस मामले में पुलिस ने देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने थार के मालिक स्क्रैप कारोबारी अहसान मलिक के ड्रावर इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है. इकबाल के साथ थार मालिक अहसान का भाई जीशान भी थार में सवार था. दोनो अभी फरार है. पुलिस उन दोनों भाइयों की तलाश कर रही है.

मंगलवार रात हापु रोड पर रॉयल शादी मंडप में खड़े युवक नावेद पर तेज रफ्तार कार चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी. नावेद आनंद हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ में था. नावेद के साथ उस समय पार्किंग के बाहर फूफा मुबस्सीर भी मौजूद थे.

मामले में लिसाड़ीगेट हुमायूनगर के इस्लाम नगर निवासी फूफा मुबस्सीर ने लोहियानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मुबस्सीर ने बताया कि परीक्षितगढ़ क्षेत्र खजूरी निवासी नावेद शादी में गया था. रॉयल शादी मंडप में मंगलवार को जब वह घर लौट रहा था तभी थार ने नावेद को टक्कर मारी. टक्कर लगने पर नावेद ज़मीन पर गिर गया. थार ने दोबारा कार को बैक किया और तेज़ रफ़्तार में नावेद को कुचलते हुए निकल गई.


सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि थार के ड्राइवर इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इकबाल जाकिर कालोनी का निवासी है. थार जीप के मालिक इकबाल ओर उसका भाई जीशान भी मौजूद था. दोनों भाई फरार है.दोनों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

मेरठः मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में रॉयल शादी मंडप की पार्किंग में आनंद हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ को थार ने कुचल दिया था. इस मामले में पुलिस ने देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने थार के मालिक स्क्रैप कारोबारी अहसान मलिक के ड्रावर इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है. इकबाल के साथ थार मालिक अहसान का भाई जीशान भी थार में सवार था. दोनो अभी फरार है. पुलिस उन दोनों भाइयों की तलाश कर रही है.

मंगलवार रात हापु रोड पर रॉयल शादी मंडप में खड़े युवक नावेद पर तेज रफ्तार कार चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी. नावेद आनंद हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ में था. नावेद के साथ उस समय पार्किंग के बाहर फूफा मुबस्सीर भी मौजूद थे.

मामले में लिसाड़ीगेट हुमायूनगर के इस्लाम नगर निवासी फूफा मुबस्सीर ने लोहियानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मुबस्सीर ने बताया कि परीक्षितगढ़ क्षेत्र खजूरी निवासी नावेद शादी में गया था. रॉयल शादी मंडप में मंगलवार को जब वह घर लौट रहा था तभी थार ने नावेद को टक्कर मारी. टक्कर लगने पर नावेद ज़मीन पर गिर गया. थार ने दोबारा कार को बैक किया और तेज़ रफ़्तार में नावेद को कुचलते हुए निकल गई.


सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि थार के ड्राइवर इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इकबाल जाकिर कालोनी का निवासी है. थार जीप के मालिक इकबाल ओर उसका भाई जीशान भी मौजूद था. दोनों भाई फरार है.दोनों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 62 साल की उम्र में एलएलबी परीक्षा में दो बार नकल करते दबोचे गए बुजुर्ग, कॉपी सील

ये भी पढ़ेंः अमरोहा में पैसे हड़पने के लिए महिला की हत्या, कोर्ट ने पति-पत्नी समेत बेटे और बहू को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.