मेरठ: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के मामले में सोमवार को जिले के डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं. हांलाकि आपात कालीन सेवाओं को हड़ताल से बाहर रखा गया है. बताया जा रहा है कि यह हड़ताल 18 जून सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी.
डॉक्टरों ने देश भर में की हड़ताल
- सोमवार को सुबह 10 बजे आईएमए हॉल में सभी डॉक्टरों ने एक सभा का आयोजन किया.
- आयोजन के बाद विरोध मोर्चा निकाला गया.
- 1300 चिकित्सक हड़ताल पर हैं, वहीं 272 अस्पताल बंद हैं.
- हड़ताल के दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रखी जाएंगी.
- 18 जून सुबह 6 बजे तक इमरजेंसी सेवा छोड़कर चिकित्सा सेवा पूर्णतया बंद है.
- विरोध मोर्चा में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय कानून की मांग की गई.
हम डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून की मांग कर रहे हैं. सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए और हमारी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए, ताकि हम भयमुक्त होकर काम कर सकें.
विरुप्पम तोमर, डॉक्टर