मेरठः अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची शनिवार को लखनऊ जाते समय मेरठ स्टेशन पर पत्रकारों से बात करने के लिए रुकीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मदरसे में अफजल गुरु और जाकिर नायक जैसे लोग तैयार किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ प्रशासन साजिश रच रहा है मेरे खिलाफ अखिलेश सरकार में भी साजिश रची गई थी.
सपा सरकार में हत्या की हुई साजिश
उन्होंने कहा कि आज वे खुलासा कर रही हैं कि पूर्व सपा सरकार में उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी. अगर भाजपा सरकार न आई होती तो उनकी हत्या हो चुकी होती.
साध्वी प्राची ने भाजपा सरकार को लिया निशाने पर
साध्वी प्राची ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो व्यक्ति टीवी पर लगातार यह कहता हुआ दिखाई दे रहा कि हिन्दुओं की दुकान से समान न खरीदा जाए. उसके खिलाफ कुछ नहीं किया गया. मैने तो सिर्फ यहीं कहा कि गाय काटने वाले हाथ कांवड़ नहीं बना सकते. उनके हाथों से बनी कांवड़ शुद्ध नहीं हो सकती.
हिन्दुओं के दो पवित्र त्योहार होते हैं पहला कांवड़ यात्रा और दूसरा राखी का पर्व. मैं तो हिन्दुओं से कहती हूं कि दोनों पर्व पर इनकी दुकान से कोई समान नहीं खरीदा जाए.
आजम खान को कहा कीटाणु
प्रशासन के भीतर कीटाणु तो बसपा और सपा वाले ही हैं उन्होंने कहा कि नाहिद हसन हो या फिर आजम खान, जब ये बोलते हैं तो क्या हवा में आक्सीजन छोड़ते हैं. साध्वी प्राची कभी भड़काऊ भाषण नहीं देती.