मेरठः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में चुनाव प्रसार के दौरान एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर एक-एक कर सियासी हमले बोले. उन्होंने कहा कि प्रचार किया जा रहा है कि ये नई सपा है. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव वहीं हैं, तो समाजवादी पार्टी नई कैसे हो गयी. उन्होंने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी की सरकार में दंगे ही दंगे होते थे. पूरा प्रदेश डंगाराज में बदल गया था.
पहले चरण में होने वाले मतदान से पहले मेरठ जिले में बीजेपी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी की ओर से शनिवार को पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ पहुंचे थे. मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर सियासी हमले बोले.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो 400 सीट जीतने की बात कर रहे हैं. लेकिन अब उस दावे को दोहराने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब 2017 में बीजेपी की सरकार आई तो बड़े-बड़े भू माफिया, गुंडे बदमाश या तो जेल की सलाखों में पहुंच गये या फिर प्रदेश छोड़कर चले गये.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है. प्रदेश में गुंडागर्दी, माफियागिरी, अपहरण का उद्योग, दंगागर्दी अब नहीं चलेगी, बम और तमंचा बनाने की फैक्ट्री भी नहीं चलेगी. समाजवादी पार्टी में जब टिकट बंटवारे में गुंडे माफियाओं को तरजीह दी जा रही है, तो नई सपा कैसे हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- सपा पर गरजे रक्षा मंत्री, कहाः तुष्टीकरण की राजनीति कर रही सपा
अखिलेश यादव ने करहल सीट से नामांकन दाखिल किया है, वहां भी बीजेपी का कमल खिलने वाला है. उन्होंने फिर दोहराया कि दस मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी पार्टी हो जाएगा.