ETV Bharat / state

UP SI भर्ती मामलाः डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा गड़बड़ी करने वाले को पाताल से निकालेंगे खोज - पाताल से निकालेंगे खोज

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत के पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि यूपी में कहीं भी कोई भी गड़बड़ी करेगा तो पाताल से भी खोज निकालेंगे. यूपी में दारोगा की लिखित परीक्षा का बीते महीने रिजल्ट घोषित किया गया था.

etv bharat
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : May 12, 2022, 9:53 PM IST

मेरठः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत के सवाल पर कहा कि यूपी में कही भी कोई गड़बड़ी करेगा तो पाताल से भी खोज निकालेंगे. यूपी में दारोगा की लिखित परीक्षा का बीते महीने रिजल्ट घोषित किया गया था. इसके बाद से देखा जा रहा है कि अब तक काफी लोगों को अवैध ढंग से दारोगा की लिखित परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी मामले में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये न्यायिक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता समझ चुकी है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

तय समय से काफी देर से मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार पहले कार्यकाल से भी अधिक गति से विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास करने के लिए सरकार का पिछले पांच साल के कार्यकाल से ही कम्पीटिशन है.

इस मौके पर ईटीवी भारत ने यूपी में एसआई भर्ती प्रक्रिया को लेकर लगातार एक के बाद एक पकड़े जा रहे सोल्वर्स और अभ्यर्थियों के बारे में सवाल पूछा. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पूरी पार्दर्शिता से सरकार भर्तियां करा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी गड़बड़ी करेगा उन लोगों को चाहे वो कोई हो पालात से भी खोज निकालकर दंडित किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवादः मथुरा की अदालत को इलाहाबाद हाई कोर्ट का निर्देश, 4 महीने में निपटाएं सभी अर्जियां

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार गठन के बाद मंत्री समूह का गठन किया गया था. मंत्री समूह जिलों की योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ विकास कार्यों की गति को परखने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 से अमृत सरोवर योजना पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों को पर्यटन स्थलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

मेरठः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत के सवाल पर कहा कि यूपी में कही भी कोई गड़बड़ी करेगा तो पाताल से भी खोज निकालेंगे. यूपी में दारोगा की लिखित परीक्षा का बीते महीने रिजल्ट घोषित किया गया था. इसके बाद से देखा जा रहा है कि अब तक काफी लोगों को अवैध ढंग से दारोगा की लिखित परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी मामले में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये न्यायिक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता समझ चुकी है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

तय समय से काफी देर से मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार पहले कार्यकाल से भी अधिक गति से विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास करने के लिए सरकार का पिछले पांच साल के कार्यकाल से ही कम्पीटिशन है.

इस मौके पर ईटीवी भारत ने यूपी में एसआई भर्ती प्रक्रिया को लेकर लगातार एक के बाद एक पकड़े जा रहे सोल्वर्स और अभ्यर्थियों के बारे में सवाल पूछा. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पूरी पार्दर्शिता से सरकार भर्तियां करा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी गड़बड़ी करेगा उन लोगों को चाहे वो कोई हो पालात से भी खोज निकालकर दंडित किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवादः मथुरा की अदालत को इलाहाबाद हाई कोर्ट का निर्देश, 4 महीने में निपटाएं सभी अर्जियां

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार गठन के बाद मंत्री समूह का गठन किया गया था. मंत्री समूह जिलों की योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ विकास कार्यों की गति को परखने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 से अमृत सरोवर योजना पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों को पर्यटन स्थलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.