ETV Bharat / state

मेरठ में 13 सैंपलों में मिला डेल्टा वैरिएंट, अलर्ट जारी - कोरोना अपडेट

यूपी के मेरठ में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 15 सैंपलों की रिपोर्ट दिल्ली की लैब से मिल गई है. इनमें से 13 सैंपलों में डेल्टा वैरिएंट मिला है. जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया है.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 10:58 PM IST

मेरठ: कोरोना के मद्देनजर मेरठ से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 15 सैंपलों की रिपोर्ट दिल्ली की लैब से मिल गई है. इनमें से 13 सैंपलों में डेल्टा वैरिएंट मिला है. कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने कोहराम मचाया था. इसके बाद अब डेल्टा प्लस वैरिएंट के भी उत्तर प्रदेश के दो जिलों में मरीज मिले हैं, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मेरठ से 150 से ज्यादा सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें अभी तक 15 सैंपलों की रिपोर्ट आई है.

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जून माह में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए थे. किसी में भी नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसको अलर्ट है. आगे भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाते रहेंगे. जिले में 37 स्थानों पर 8503 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया. मेरठ में अब तक 8,79,515 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि 1,87,860 लोग ऐसे हैं, जो दोनों डोज लगवा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- UP में रविवार सुबह मिले कोरोना के 38 नए मरीज मिले, अब तक 6 मरीजों में मिला डेल्ट वैरिएंट

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण गौतम ने बताया कि प्रथम डोज के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है. पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 5 मरीज मिले हैं, वहीं 5 मरीजों डिस्चार्ज हो चुके हैं, सक्रिय केस 66 हैं, इनमें से 22 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 14 होम आइसोलेशन में हैं. बाकी लापता हैं. 5823 सैम्पलों की जांच की गई. अब तक 65,941 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. जिले में ब्लैक फंगस का एक मरीज मिला है. मेरठ में अब तक कुल 335 मरीज ब्लैक फंगस के मिल चुके हैं और चार मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. यहां ब्लैक फंगस के 6 एक्टिव केस हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर दो हजार हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. राज्य के 33 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 41 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे, सिर्फ बनारस में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में भी मार्च बाद 10 से कम केस मिले.

यूपी में पहले 600 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैम्पल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसदी केस डेल्टा वैरिएंट के मिले. यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं डेल्टा प्लस का खतरा बढ़ गया है, इसको लेकर अलर्ट है. राज्य के 31 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 42 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 2 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं राजधानी लखनऊ में 1 केस मिले. यहां मरीजों की मौत शून्य रहीं.

मेरठ: कोरोना के मद्देनजर मेरठ से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 15 सैंपलों की रिपोर्ट दिल्ली की लैब से मिल गई है. इनमें से 13 सैंपलों में डेल्टा वैरिएंट मिला है. कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने कोहराम मचाया था. इसके बाद अब डेल्टा प्लस वैरिएंट के भी उत्तर प्रदेश के दो जिलों में मरीज मिले हैं, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मेरठ से 150 से ज्यादा सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें अभी तक 15 सैंपलों की रिपोर्ट आई है.

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जून माह में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए थे. किसी में भी नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसको अलर्ट है. आगे भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाते रहेंगे. जिले में 37 स्थानों पर 8503 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया. मेरठ में अब तक 8,79,515 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि 1,87,860 लोग ऐसे हैं, जो दोनों डोज लगवा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- UP में रविवार सुबह मिले कोरोना के 38 नए मरीज मिले, अब तक 6 मरीजों में मिला डेल्ट वैरिएंट

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण गौतम ने बताया कि प्रथम डोज के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है. पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 5 मरीज मिले हैं, वहीं 5 मरीजों डिस्चार्ज हो चुके हैं, सक्रिय केस 66 हैं, इनमें से 22 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 14 होम आइसोलेशन में हैं. बाकी लापता हैं. 5823 सैम्पलों की जांच की गई. अब तक 65,941 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. जिले में ब्लैक फंगस का एक मरीज मिला है. मेरठ में अब तक कुल 335 मरीज ब्लैक फंगस के मिल चुके हैं और चार मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. यहां ब्लैक फंगस के 6 एक्टिव केस हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर दो हजार हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. राज्य के 33 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 41 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे, सिर्फ बनारस में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में भी मार्च बाद 10 से कम केस मिले.

यूपी में पहले 600 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैम्पल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसदी केस डेल्टा वैरिएंट के मिले. यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं डेल्टा प्लस का खतरा बढ़ गया है, इसको लेकर अलर्ट है. राज्य के 31 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 42 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 2 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं राजधानी लखनऊ में 1 केस मिले. यहां मरीजों की मौत शून्य रहीं.

Last Updated : Jul 11, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.