मेरठ: थाना परतापुर क्षेत्र के जौरानपुर पुल के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है. शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक के मौत की असली वजह अभी पता नहीं चल पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौत पर संशय बरकरार..
- मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के जौरानपुर गांव का है जहां रेलवे ट्रैक के पास एक लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
- रेलवे फाटक पर बैठे गार्ड ने शव की सूचना डायल 100 पर दी. सूचना मिलते ही परतापुर थाना पुलिस व सीओ मौके पर पहुंच गए.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया. शव की शिनाख्त मोहम्मद अराइज पुत्र मेहराज डिक्की शाहपुर थाना मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास का रहने वाले के रूप में हुई.
- पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है.